रैनबसेरा का निरीक्षण कर दिए सुधार के निर्देश
जागरण संवाददाता उन्नाव डीएम रवींद्र कुमार ने शनिवार देर रात अधिशासी अधिकारी नगर पालि

जागरण संवाददाता, उन्नाव : डीएम रवींद्र कुमार ने शनिवार देर रात अधिशासी अधिकारी नगर पालिका का पदभार देख रहे एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह के साथ देररात एबी नगर उन्नाव स्थित नगर पालिका के रैन बसेरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त नहीं मिली। सर्दी शुरू होने के बाद भी रजाई या कंबल नहीं रखे मिले। जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने प्रकाश व्यवस्था सुधारने और रजाई एवं कंबल का प्रबंध कराने का निर्देश ईओ को दिया।
------
शहर के प्रमुख स्थानों पर लगेंगे रैनबसेरा के बोर्ड
- डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया है कि रैन बसेरा के बोर्ड उन्नाव रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन के साथ ही प्रमुख स्थानों पर लगवाए जाएं ताकि किसी को रैनबसेरा की जानकारी के लिए भटकना न पड़े।
-----
अभी फुटपाथ पर सो रहे लोग
- शहर के कई वह स्थान जहां बेसहारा लोग रहते हैं उनमें बड़ा हनुमान मंदिर राजा शंकर सहाय स्कूल परिसर, रेलवे स्टेशन के बाहर आदि कई स्थानों पर अभी गरीब फुटपाथ पर खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं।
-----
तीमारदार अस्पताल गैलरी में काट रहे रात
- जिला अस्पताल में तीन रैनबसेरा बने हैं। इनमें महिला अस्पताल के रैनबसेरा में टीकाकरण शिविर लगाया जा रहा है। पुरुष अस्पताल के रैनबसेरा के ऊपरी हिस्से में कर्मचारियों का कब्जा है। नीचे का हाल खाली है वहां ठहरने का प्रबंध कर दिया गया है लेकिन जानकारी के अभाव में तीमारदारों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। लेकिन तीमारदारों को यह भी नहीं पता है कि रैनबसेरा की सुविधा कौन देगा। अस्पताल वार्ड के सामने गैलरी और लाबी में तीमारदार फर्श पर लेटकर रात काट रहे हैं।
-------------------
- सभी अधिशासी अधिकारी, अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिया है कि रैनबसेरा की व्यवस्था पूरी कर लें और उनके बोर्ड लगवा दें ताकि लोगों को आसानी से पता चल जाए रैनबसेरा कहां है उसकी सुविधा किससे मिलेगी।
- रवींद्र कुमार, डीएम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।