Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिग्नल न मिलने पर गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर फंसी कई ट्रेंनें, इधर जैतीपुर में नहीं रुकेंगी नौ पैसेंजर ट्रेन

    सिग्नल न मिलने की वजह से गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें प्रभावित हुई। ट्रेनों को स्टेशन पर ही रोकना पड़ा। गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर पनवेल सूरत मुजफ्फरपुर जयपुर गोमतीनगर व आगरा कोलकाता आदि ट्रेनें रुकने के बाद रवाना हो सकी है। इसके अलावा दो दिन जैतीपुर रेलवे स्टेशन में नौ पैसेंजर ट्रेनें नहीं रुकेंगी।

    By anil awasthi Edited By: Anurag Shukla1Updated: Sat, 02 Aug 2025 07:58 PM (IST)
    Hero Image
    सिग्नल न मिलने से गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर रुक कर गई कई ट्रेनें।

    संवाद सहयोगी, जागरण, शुक्लागंज (उन्नाव)। गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर शनिवार को सिग्नल न मिलने के कारण कई ट्रेनें कुछ देर तक रुकने के बाद गंतव्य को रवाना हो सकीं। बताया जा रहा है कि जैतीपुर में चल रहे रेल कार्य के चलते ट्रेनें देरी से चल पा रही हैं। गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर पनवेल, सूरत मुजफ्फरपुर, जयपुर गोमतीनगर व आगरा कोलकाता आदि ट्रेनें शनिवार को रुकने के बाद रवाना हो सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाउन ट्रैक से लखनऊ की ओर जा रही पनवेल एक्सप्रेस 1:26 बजे गंगाघाट स्टेशन पहुंची। सिग्नल न मिलने से खड़ी हो गई। वहीं 1:30 बजे सिग्नल मिलने पर चार मिनट बाद रवाना हो गई। इसी तरह आगरा कोलकाता 1:40 बजे पहुंची। 1:47 बजे सिग्नल मिनले पर सात मिनट बाद रवाना हो सकी। इसी तरह सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 1:53 बजे पहुंची। सिग्नल न मिलने से खड़ी हो गई। 17 मिनट बाद 2:20 बजे लाइन क्लीयर मिली उसके बाद रवाना हो सकी।

    वहीं, जयपुर गोमतीनगर एक्सप्रेस 2:12 बजे गंगाघाट स्टेशन पहुंची। 2:18 बजे सिग्नल मिलने पर छह मिनट बाद रवाना हो सकी। स्टेशन मास्टर ने बताया कि जैतीपुर में चल रहे रेल कार्य के चलते ट्रेनें देरी से चल पा रही हैं।

    अभी दो दिन तक जैतीपुर स्टेशन पर नहीं रुकेंगी नौ पैसेंजर ट्रेन

    रविवार व साेमवार को भी निरस्त रहेगी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ पैसेंजर -जैतीपुर स्टेशन के यार्ड में हो रहा नान इंटरलाकिंग कार्य, दो अगस्त तक नहीं हो पाया पूरा जागरण संवाददाता, उन्नाव: अभी दो दिन तक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेगी। इसके अलावा नौ अन्य पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव जैतीपुर स्टेशन पर नहीं होगा। जैतीपुर स्टेशन के यार्ड में नान इंटरलाकिंग का पिछले कई दिन से चल रहा कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया है। इसके लिए रेलवे ने रविवार व सोमवार तक झांसी-लखनऊ पैसेंजर को निरस्त करने का फैसला लिया है।

    ट्रेनों की रफ्तार को व्यवस्थित रखने के लिए कानपुर-लखनऊ रेल रूट पर जैतीपुर स्टेशन स्थित यार्ड में नान इंटरलाकिंग व नई रेलवे लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। रेलवे की ओर से 29 जुलाई से दो अगस्त तक के लिए 51813 व 51814 झांसी पैसेंजर ट्रेन निरस्त की गई थी। समय के अंदर काम पूरा न होने से झांसी पैसेंजर ट्रेन के निरस्तीकरण का समय दो दिन और बढ़ाया गया है। रविवार व सोमवार को यह ट्रेन निरस्त रहेगी।

    वहीं 55345 लखनऊ-कासगंज पैसेंजर ट्रेन, 64203 लखनऊ- कानपुर मेमू, 64211 लखनऊ-कानपुर मेमू , 51814 लखनऊ- झांसी पैसेंजर, 64255 उतरेटिया- कानपुर मेमू, 55346 कासगंज- लखनऊ पैसेंजर, 64204 कानपुर- लखनऊ मेमू, 64212 और 64214 कानपुर- लखनऊ मेमो पैसेंजर तीन और चार अगस्त को जैतीपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

    वहीं 22426 आनंद विहार- अयोध्या कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तीन और चार अगस्त तक आनंद विहार टर्मिनल से 50 मिनट की देर से चलेगी। यह ट्रेन अब सुबह 6:10 की बजाए सात बजे रवाना होगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जन संपर्क अधिकारी अंकित पाठक ने बताया कि कार्य पूरा न होने से यह फैसला लिया गया है।