मिर्जा ग्रुप की फैक्ट्रियों-आफिस में आयकर ने एकसाथ मारा छापा, गेट खुलवाने पर मजदूरों ने किया हंगामा
उन्नाव में मिर्जा ग्रुप के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापेमारी की। सदर क्षेत्र के मगरवारा और दही स्थित फैक्ट्रियों में टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। पुलिस बल के साथ शुरू हुई इस कार्रवाई में इकाइयों के गेट बंद कर दिए गए। सुबह की शिफ्ट में पहुंचे श्रमिकों को भी प्रवेश नहीं मिला।

जागरण संवाददाता, उन्नाव । मिर्जा ग्रुप के प्रतिष्ठानों में गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापा मारा। सदर क्षेत्र के मगरवारा और औद्योगिक क्षेत्र दही स्थित फैक्ट्रियों में टीम के पहुंचते ही खलबली मच गई। पुलिस बल के साथ शुरू हुई इस कार्रवाई के साथ ही इकाइयों के गेट बंद करा अपने कब्जे में ले लिया।
सुबह साढ़े आठ बजे की शिफ्ट में पहुंचे श्रमिकों को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। जिसके बाद श्रमिकों ने अंदर प्रवेश के लिए दबाव बनाते हुए हंगामा किया, आयकर की छापेमारी की सूचना पर सब शांत हो गए। आयकर की यह कार्रवाई मिर्जा के अलावा उसकी सहयोगी इकाइयों पर भी हुई है।
आयकर विभाग ने पुलिस बल के साथ मारा छापा
मिर्जा ग्रुप और उससे जुड़ी औद्योगिक इकाइयां सदर क्षेत्र में फैली हैं। इसमें औद्योगिक क्षेत्र अकरमपुर में यूनिट वन, मगरवारा नेहरूबाग में यूनिट टू और लखनऊ बाइपास दही औद्योगिक क्षेत्र में मिर्जा ग्रुप मिर्जा इंटरनेशनल इकाई हैं। इसके अलावा दो से तीन इकाइयां सह भागीदारी वाली सहयोगी इकाइयां हैं। गुरुवार को आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने पुलिस बल के साथ करीब साढ़े छह बजे सभी औद्योगिक इकाइयों में दर्जनों गाड़ियों के साथ इनकम टैक्स की टीम छापेमारी करने पहुंची।
कार्रवाई गाड़ियों मिर्जा यूनिट वन, टू, थ्री समेत सभी पर एक साथ आयकर की टीम ने पहुंचते ही गेट बंद कराते हुए अपने कब्जे में ले लिया। अकरमपुर, मगरवारा और दही औद्योगिक क्षेत्र स्थित मिर्जा ग्रुप की फैक्ट्रियों के अलावा टीम ने अकरमपुर स्थित मिर्जा ग्रुप की सहयोगी फैक्ट्रियों में ओलिव व जिम पैक पर में भी कार्रवाई की जद में लिया गया।
गेट खुलवाने पर किया हंगामा
इस बीच किसी को भी फैक्ट्री के अंदर टीम ने प्रवेश नहीं करने दिया। सुबह करीब सवा आठ बजे से सुबह की शिफ्ट के लिए श्रमिकों का आना शुरू हुआ, लेकिन मजदूरों को प्रवेश नहीं करने दिया गया। इससे फैक्ट्री पर भीड़ लगने लगी।
कुछ मजदूर ने गेट खुलवाने के लिए हंगामा किया, लेकिन जब उन्हें पता चला कि अंदर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है तो श्रमिक भी शांत पड़ गए। कार्रवाई को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन ने कुछ भी बात करने से इन्कार कर दिया। चर्चा है कि अंदर बड़े पैमाने में कर चोरी से संबंधित साक्ष्य पाए गए हैं। स्थानीय आयकर कार्यालय ने ऐसे किसी भी छापे की जानकारी होने से इन्कार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।