Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैस सिलिंडर का अवैध कारोबार पकड़ा, मुकदमा दर्ज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 16 Feb 2020 06:12 AM (IST)

    लंबे समय से घरेलू गैस सिलेण्डर के चल रहे काले कारोबार पर जिम्मेदारों की नजर शिकायत के बाद पड़ी है। शिकायत पर की गई छापेमारी के दौरान मौके से कुल 44 गैस ...और पढ़ें

    Hero Image
    गैस सिलिंडर का अवैध कारोबार पकड़ा, मुकदमा दर्ज

    जागरण संवाददाता, उन्नाव: लंबे समय से घरेलू गैस सिलिंडर के चल रहे काले कारोबार पर जिम्मेदारों की नजर शिकायत के बाद पड़ी है। शिकायत पर की गई छापेमारी के दौरान 44 गैस सिलिंडर मिले। वहीं काला कारोबार करने वाला आरोपित भागने में सफल रहा। विभाग ने पुलिस को सिलिंडर सुपुर्द कर अवैध कारोबार करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला गांधी नगर के जगनी खेड़ा निवासी ब्रजेश मिश्रा के आवास पर सुबह 11 बजे जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय से निरीक्षक राजेंद्र त्रिपाठी ने छापा मारा। पूर्ति विभाग को घरेलू सिलिंडर के अवैध कारोबार की जानकारी तब हुई। जब पुलिस ने पेट्रोलिग के दौरान इसकी खबर मिलने पर पूर्ति विभाग को सूचना दी। इस सूचना पर जिला पूर्ति अधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि पुलिस की सूचना पर पूर्ति निरीक्षक राजेंद्र को मौके पर भेजा। पूर्ति निरीक्षक को छापा में 44 एलपीजी के घरेलू गैस सिलिंडर मिले। जिनमें 14 सिलिंडर भरे मिले हैं। जबकि 30 गैस सिलिंडर खाली मिले। निरीक्षक ने बताया कि सभी सिलिंडर पुलिस के सुपुर्द कर दिए गए हैं। पूर्ति निरीक्षक ने बताया जांच में पाया गया है कि आरोपित के आवास से घरेलू गैस सिलिंडर का अवैध कारोबार किया जाता है। तथा उनका कृत्य एलपीजी गैस ऑर्डर 2000 की धारा तीन के विभिन्न प्राविधानों का स्पष्ट उल्लंघन और दण्डनीय अपराध है। आरोपित के खिलाफ थाना गंगाघाट में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    डीएसओ रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि अवैध सिलिंडर के कारोबार में संलिप्तता की जांच की जा रही है। विभाग यह भी देख रहा है कि अवैध घरेलू सिलिंडर का कारोबार कब से और किस के सहयोग (एजेंसी) से किया जा रहा था। इसकी जांच की जा रही है।