Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में दांव पर इन तीन हजार शिक्षकों का भविष्य दांव पर, यहां पाई गई गड़बड़ी; लिया जाएगा एक्शन

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 03:10 PM (IST)

    उन्नाव के बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाओं में मानव संपदा पोर्टल पर कई गलतियाँ हैं जिससे लगभग तीन हजार शिक्षक परेशान हैं। इनिशियल कैडर में गलतियाँ हैं जैसे प्राथमिक के शिक्षकों को प्रधानाध्यापक दिखाना। शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को आवेदन किया पर एनआईसी लखनऊ ने इसे महानिदेशक कार्यालय की गलती बताया। पोर्टल का उद्देश्य पारदर्शिता लाना था पर त्रुटियों से समस्या हो रही है।

    Hero Image
    मानव संपदा पोर्टल की खामियों से दांव पर तीन हजार शिक्षकों का भविष्य।

    जागरण संवाददाताा, उन्नाव। जिला बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारी के मानव संपदा पोर्टल पर सेवा पुस्तिकाओं में काफी खामियां और त्रुटियां हैं।

    अधिकांश शिक्षकों के इनिशियल कैडर गलत भरे गई है। इस समस्या से जनपद के तीन हजार शिक्षक न सिर्फ परेशान हैं बल्कि पोर्टल पर दर्शाई जा रही खामियां उनका भविष्य भी दांव पर लगा है।

    जो शिक्षक प्राथमिक स्कूल में सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्त किए गए थे। उनके स्थान पर प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय अंकित है। ऐसे ही 29334 गणित विज्ञान शिक्षक भर्ती में आए कई शिक्षक जो सीधे सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय के पद पर विभाग में आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका इनिशियल कैडर प्राथमिक विद्यालय सहायक अध्यापक दर्शाया जा रहा है। कई कर्मचारियों का इनिशियल कैडर अभी भी खाली हैं। कई शिक्षकों की नियुक्ति तिथियां एवं कार्यभार ग्रहण तिथि में भी त्रुटियां हैं। शिक्षकों ने कई बार इस विषय में खंड शिक्षा अधिकारी स्तर पर प्रार्थना पत्र भी दिए हैं किंतु एनआइसी लखनऊ का हवाला देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी स्तर से यह बताया जा रहा है कि यह गलतियां महानिदेशक कार्यालय से हुई है।

    मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के समस्त विभागीय कार्य आनलाइन करने के निर्देश दिए गए थे। इसका उद्देश्य विभाग में पारदर्शिता लाना था। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों के समस्त अवकाश, वेतन, एरियर, चयन वेतनमान, स्थानांतरण संबंधी समस्त प्रक्रियाएं मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से आनलाइन रूप से चालू कर दी गई थी।

    साथ ही आफलाइन सेवा पुस्तिकाओं को निरस्त मानते हुए केवल आनलाइन सेवा पुस्तिका को मान्य किया गया था। शिक्षक विगत कुछ वर्षों से अपने कार्य के लिए आवेदन इसी पोर्टल पर करते हैं आ रहे हैं। 10 वर्षों तक एक ही पद पर कार्य करने के पश्चात चयन वेतनमान स्वीकृत के लिए भी इसी आनलाइन प्रक्रिया को अपनाया जाता है।