ब्योली में हॉट स्पॉट का हफ्ते भर बढ़ा समय
ब्लॉक गंजमुरादाबाद थाना बेहटा मुजावर के गांव ब्योली इस्लामाबाद में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने यहां हॉटस्पॉट बनाकर सील कर दिया था। जिसकी समयावधि शुक्रवार को खत्म हो रही थी। डीएम ने सुरक्षा के मद्देनजर एक हफ्ते का समय बढ़ा दिया है जिसके बाद ब्योली इस्लामाबाद का हॉट स्पॉट अब 22 मई तक लागू रहेगा। इस दौरान वहां रहने वाले लोगों को कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत रहने वाले प्रतिबंधों का पालन करना होगा।
जागरण संवाददाता, उन्नाव : ब्लॉक गंजमुरादाबाद थाना बेहटा मुजावर के गांव ब्योली इस्लामाबाद में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने यहां हॉटस्पॉट बनाकर सील कर दिया था। जिसकी समयावधि शुक्रवार को खत्म हो रही थी। डीएम ने सुरक्षा के मद्देनजर एक हफ्ते का समय बढ़ा दिया है जिसके बाद ब्योली इस्लामाबाद का हॉट स्पॉट अब 22 मई तक लागू रहेगा। इस दौरान वहां रहने वाले लोगों को कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत रहने वाले प्रतिबंधों का पालन करना होगा।
डीएम रवीन्द्र कुमार ने यह निर्णय वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया है। गौरतलब है कि जिले में अब तक छह मामले कोरोना पॉजिटिव के पाए जा चुके हैं। जिसके बाद प्रशासन पूरी सतकर्ता और एहतियात से काम कर रहा है। गांव ब्योली इस्लामाबाद थाना बेहटा मुजावर ब्लॉक गंजमुरादाबाद में श्याम मुरारी पुत्र रज्जनलाल द्विवेदी उर्फ राजेंद्र प्रसाद के घर को जिरोइंग करते हुए एक किलोमीटर की परिधि में ग्ब्योली इस्लामाबाद, विश्राम खेड़ा व फतेहपुर खेड़ा गांव को सम्मिलित कर लिया गया था। क्षेत्र दो मई पूर्वाह्न 10 से 15 मई मध्यान्ह 12 बजे तक अस्थायी रूप से सील कर दिया गया था। जहां 22 मई मध्यान्ह 12 बजे तक हॉट स्पॉट के तहत समय बढ़ाए जाने का आदेश डीएम ने दिया है। इस अवधि में संबधित क्षेत्र मे रहने वाले समस्त व्यक्ति अपने-अपने घर मे ही रहेगें। डीएम के आदेश का उल्लंघन अधिसूचना के अधीन दंडनीय कोई अपराध किया समझा जाएगा।
----------------
छह में एक हॉटस्पॉट खत्म
- जिले में अब तक कुल छह कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए। जिसमें शहर के बुधवारी, शुक्लागंज के आनंद नगर, ब्लॉक गंजमुरादाबाद थाना बेहटा मुजावर के गांव ब्योली इस्लामाबाद, सुमेरपुर के धीना खेड़ा, नवाबगंज के मिर्जापुर और बीघापुर तहसील के गांव कुतुबुद्दीन गढ़ेवा शामिल हैं। इनमें शहर के बुधवारी को हॉट स्पॉट से मुक्त कर दिया गया है। शेष सभी पांच मामलों में संबधित क्षेत्र रेड जोन के हॉट स्पॉट क्षेत्र में अभी सम्मिलित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।