Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रद ट्रेनें बहाल हो जाने पर भी मुश्किलों में होगा सफर

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 17 Sep 2018 07:43 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, उन्नाव: कानपुर-लखनऊ रूट पर यात्रियों की दुश्वारियां फिलहाल कम होती नहीं

    रद ट्रेनें बहाल हो जाने पर भी मुश्किलों में होगा सफर

    जागरण संवाददाता, उन्नाव: कानपुर-लखनऊ रूट पर यात्रियों की दुश्वारियां फिलहाल कम होती नहीं दिख रही हैं। बुधवार से बहाल हो रही सात ट्रेनों में दो ट्रेनें आगे भी निरस्त रहेंगी। विभिन्न रेल सेक्शन में चल रहे कार्यों को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। चार एलकेएम ट्रेनें सितंबर के बाद बहाल होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ रेल मंडल के सेक्शनों के अलावा कानपुर-पनकी रेल खंड में ट्रैक मरम्मत और एनआइ कार्य में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है। पनकी स्टेशन पर एनआइ कार्य के चलते कई अहम ट्रेनों को 12 सितंबर से रद कर दिया गया। रही सही कसर उत्तर रेलवे ने पूरी कर दी, 14 सितंबर को पांच एलकेएम सहित तीन एक्सप्रेस ट्रेन रद कर दी गई। इसका सबसे ज्यादा असर कानपुर-लखनऊ रूट पर है। क्योंकि, 70 किमी के सफर में एलकेएम से सफर करने वाले यात्रियों की तादाद ज्यादा है। 64252, 64253-55, 64257, झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस, छपरा-मथुरा, फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस बुधवार को बहाल हो जाएंगी। 64260 पनकी मेमू और आगरा-लखनऊ को रेलवे 25 सितंबर तक बहाल करेगा। उधर, एलकेएम 64205, 64207, 64210, 64212 का परिचालन सितंबर बाद शुरू हो सकेगा।