Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार की हॉट स्पॉट खत्म, एक की अवधि बढ़ी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Jun 2020 06:08 AM (IST)

    जागरण संवाददाता उन्नाव कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद जिले मे 21 दिनों के लिए हॉट

    चार की हॉट स्पॉट खत्म, एक की अवधि बढ़ी

    जागरण संवाददाता, उन्नाव : कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद जिले मे 21 दिनों के लिए हॉट स्पॉट बनाए गए चार क्षेत्रों को रविवार को व्यवस्थाएं सामान्य कर दी गईं। प्रशासन ने यहां हॉट स्पॉट की बंदिशों से जनता को राहत दे दी है। जिसके बाद बंदिश में आई हजारों की आबादी को राहत महसूस हुई। वहीं एक हॉट स्पॉट जोन की अवधि एक सप्ताह और बढ़ाए जाने के आदेश डीएम ने दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 जून को हॉट स्पॉट क्षेत्र में तब्दील किए गए मजरा ढोरिया ब्लाक बांगरमऊ की आख्या उपलब्ध कराई गई। आख्या में सीएमओ ने बताया कि क्षेत्रीय आशाओं द्वारा इस जोन में लगातार भ्रमण किया गया। जिसमें 21 दिन पूरे होने पर एवं वर्तमान समय तक कोई भी केस पॉजिटिव नहीं पाया गया है। इसलिए यहां का हॉट स्पॉट खत्म किया गया। वहीं जिला मजिस्ट्रेट ने राजस्व ग्राम बैगांव के मजरा अतरसई का हॉटस्पॉट जोन भी खत्म कर दिया। इसके साथ ही गांव गोकुलपुर ब्लॉक नवाबगंज में भी क्षेत्रीय आशाओं द्वारा 21 दिनों के अंदर कोई भी अन्य पॉजिटिव केस नहीं पाया गया। डीएम ने राजस्व ग्राम कन्हैयाखेड़ा ब्लॉक सफीपुर में भी वर्तमान समय तक कोई भी केस पॉजिटिव नहीं पाया गया है।

    ..........

    पिपरासर की बढ़ी अवधि

    - डीएम रवींद्र कुमार ने ग्राम पिपरासर पोस्ट बारासगवर ब्लॉक बीघापुर को 28 मई को पूर्वाहन 11 जून तक अस्थाई रूप से सील किए जाने के आदेश पारित किए थे। उक्त आदेश को वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए 18 जून तक बढ़ा दिया है।