Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेलते-खेलते गायब हुए थे बच्चे, जैनब ने बताया कि गंगा में नहाने गए थे लेकिन बाहर नहीं निकले, तो उड़े सभी के होश, चार मौतों से मचा चीत्कार

    Updated: Sat, 13 Apr 2024 11:12 PM (IST)

    सलमान ने बताया कि बच्चे खेलते-खेलते घर से निकल गए थे। शाम तक न लौटने पर जब खोजबीन की तो पांच वर्ष की बच्ची जैनब ने बताया कि वह सभी के साथ गंगा में नहाने गई थी। वह बाहर निकल आई पर अन्य कोई नहीं निकला। उसके बाद गंगा में सभी की तलाश शुरू की। तब नहाने वाले स्थान से कुछ दूर चारों के शव मिले।

    Hero Image
    गंगा में नहाने गए चार बच्चों की मौत।

    जागरण टीम, उन्नाव। गंगाघाट क्षेत्र में जाजमऊ में रतीरामपुरवा के पास बंधा किनारे झोपड़ी डालकर रहने वाले पांच बच्चे गंगा नहाने के दौरान डूब गए। जिसमें जिले बहराइच के केसरगंज क्षेत्र के द्वारिकापुरी गांव निवासी सलमान की 11 वर्षीय बेटी नाजिया बानो, सात वर्षीय बेटा राज बाबू, बड़े भाई नियाज अहमद का 18 वर्षीय बेटा मो मुनाजिर व आठ वर्षीय आमिर उर्फ रियाज की मौत हो गई। नियाज की पांच वर्षीय बच्ची जैनब बाल-बाल बच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों की मौत पर बिलख रहे सलमान ने बताया कि वह दो वर्ष पहले उन्नाव आ गया था। जाजमऊ में रतीराम पुरवा स्थित बंधे के पास झोपड़ी बनाकर रहने लगा था। मजदूरी के अलावा मछली मारकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। बड़े भाई गांव में ही रहते हैं, जबकि उनकी पत्नी समीरुन यहां बच्चों के साथ रतीराम पुरवा बंधे के पास रहती है।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: तेजी से बदला मौसम, बूंदाबांदी और आंधी के बाद अब बिजली का अलर्ट, बागपत में किसानों की उड़ी नींद

    शव निकालकर पुलिस को दी सूचना

    जैनब ने जब बताया तो सच का पता चलने पर नदी में बच्चों की खोजबीन की गई तो नहाने वाले स्थान से कुछ दूरी पर चाराें के शव मिल गए। शव निकाले जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने की बात कही पर स्वजन ने मना कर दिया। पुलिस उनसे वार्ता कर रही है। 

    ये भी पढ़ेंः Leopard In Meerut: तेंदुए की दहशत के वो साढ़े 10 घंटे; दीवार तोड़ कर पति-पत्नी, बुजुर्ग और बच्ची को निकाला, थमी रहीं सांसें