सड़क हादसों में मजदूर समेत पांच लोग घायल
टीम जागरण उन्नाव अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को हुई मार्ग दुर्घटनाओं में पांच लोग घ
टीम जागरण, उन्नाव : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को हुई मार्ग दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मऊ जिला के मधुबन थानाक्षेत्र के केशवपुर परसिया निवासी देवेंद्र यादव सदर कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी स्थित एक चर्म इकाई में काम करता है। वह झंझरी गांव में बीते 5 वर्षों से किराए पर रह रहा था। मंगलवार सुबह वह फैक्ट्री से छूटने पर घर जा रहा था तभी क्षेत्र स्थित एचपी गैस प्लांट के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसे में वह गंभीर घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल से कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। जबकि, चालक मौके से भाग गया। वहीं बांगरमऊ लखनऊ मार्ग पर ग्राम भठियापुर संपर्क मार्ग के सामने मंगलवार सुबह बांगरमऊ की ओर से आ रहे एक ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। घटना में ई रिक्शा पर सवार गर्भवती समेत चार महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें सीएचसी पर लाकर भर्ती कराया गया। गर्भवती महिला की हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भठियापुर निवासी गर्भवती महिला यासमीन 28 पुत्री जमीहसन को लेकर बांगरमऊ सीएचसी आ रही उसकी मां वहीदा व परिवार की साजिदा पत्नी मोहम्मद रऊफ और शहजादी पत्नी बकरीदी टक्कर लगने से घायल हो गई। ग्रामीणों ने ट्रक व चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।