Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao News: उन्‍नाव में चार बच्‍चों की जहर से मौत पर उठी अंगुली तो पिता ने भी खा लिया कीटनाशक

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 02:02 PM (IST)

    Unnao News उन्‍नाव के बारासगवर क्षेत्र के लालमनखेड़ा गांव में चार बच्चों की जहर से मौत होने का तथ्य सामने आने के बाद पत्नी समेत अन्य स्वजन ने बच्चों के पिता पर अंगुली उठाई तो उसने कीटनाशक खा लिया। उल्टियां होने पर घरवालों को जानकारी हुई तो खलबली मच गई। स्वजन ने उल्टियां कराई तो पिता द्वारा खाई गई कीटनाशक की गोली पेट से निकलकर बाहर आ गई।

    Hero Image
    Unnao News: चार बच्‍चों की जहर से मौत पर उठी अंगुली तो पिता ने भी खा लिया कीटनाशक

    जेएनएन, उन्नाव। बारासगवर क्षेत्र के लालमनखेड़ा गांव में चार बच्चों की जहर से मौत होने का तथ्य सामने आने के बाद पत्नी समेत अन्य स्वजन ने बच्चों के पिता पर अंगुली उठाई तो उसने कीटनाशक खा लिया। उल्टियां होने पर घरवालों को जानकारी हुई तो खलबली मच गई। स्वजन ने उल्टियां कराई तो पिता द्वारा खाई गई कीटनाशक की गोली पेट से निकलकर बाहर आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालमनखेड़ा गांव निवासी वीरेंद्र के चार मासूम बच्चे मयंक, हिमांशी, हिमांक व मानसी के शव सोमवार शाम चार बजे कोठरी में पड़े मिले थे। पंखे में उतरे करंट से मौत का शोर मचा दिया गया था। सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से बच्चों की मौत की बात सामने आई थी। इसके बाद से परिवार की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। बच्चों की मां शिवदेवी व मामा के अलावा चचेरे बाबा ने दिवंगत बच्चों के पिता वीरेंद्र पर ही हत्या का शक जताया।

    इसी के बाद मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे वीरेंद्र ने कीटनाशक खा लिया। स्वजन ने उल्टियां कराईं तो गोली पेट से बाहर निकल गई। चारपाई के पास एक डिब्बी पड़ी मिली। जानकारी की तो पता चला कि डिब्बी में छह गोली आती है। मौजूदा समय में डिब्बी में दो ही गोलियां थी। जब पिता वीरेंद्र से स्वजन ने इस बाबत जानकारी ली तो उसने बताया कि डेढ़ माह पहले बारासगवर के धानीखेड़ा स्थित एक बीज भंडार से कीटनाशक खरीदी थी।

    तीन गोली कहां गई, जब यह बात पूछे जाने पर पिता वीरेंद्र चुप्पी साध गया। अंदेशा जताया जा रहा है कि इसी डिब्बी की तीन गोलियां दूध में उन मासूम बच्चों को दी गई। अब दिवंगत बच्चे की मां व मामा के अलावा चचेरे बाबा ने भी कीटनाशक देकर बच्चों की हत्या किए जाने की बात कह पिता वीरेंद्र पर ही शक जताया है।

    पोस्‍टमार्टम में बच्‍चों की जहर से मौत होने का खुलासा

    उन्‍नाव में चार भाई-बहनों की मौत के मामले में पुलिस अधिकारी करंट से हादसे की बात कह रहे हैं, लेकिन सूत्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बता रहे कि चारों बच्चों की जान जहर से गई। यह जहर दूध जैसे पदार्थ में मिलाकर पीया या पिलाया गया। यह भी पता चला है कि जहर ज्यादा मात्रा में दिया गया।

    घर में ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली है, इससे संदेह गहरा रहा है कि चारों की हत्या की गई। भ्रमित करने के लिए चारों बच्चों को एक साथ लिटाया गया और उनके ऊपर पंखा गिरा दिया। माता-पिता घटना के समय घर में नहीं थे और किसी से रंजिश की बात से इन्कार कर रहे हैं। बच्चों के चाचा ने जरूर घटना को संदिग्ध बताया है।

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir: राम मंदिर के पुजारियों के लिए 270 अभ्यर्थी चयनित, जाने-माने शास्त्रज्ञ और विद्वान लेंगे साक्षात्कार

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: यूपी में मिशन-80 के लक्ष्य के लिए BJP ने बनाई नई रणनीति, कार्यकर्ताओं को दिया गया ये निर्देश