Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur Family Accident: एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात वाहन में पीछे से घुसी कार, महिला की मौत; पति व दो बच्चे घायल

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 04:50 PM (IST)

    लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार अज्ञात वाहन से टकरा गई जिससे एक महिला की मौत हो गई और उसके पति व दो बच्चे घायल हो गए। सुल्तानपुर के गणेश अग्रहरि अपनी पत्नी दिव्या गुप्ता और बच्चों के साथ खाटू श्याम मंदिर से लौट रहे थे तभी औरास क्षेत्र के पास यह हादसा हुआ। दिव्या गुप्ता को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात वाहन में पीछे से घुसी कार, महिला की मौत; पति व दो बच्चे घायल

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार अज्ञात वाहन में पीछे से घुस गई। कार के बाईं ओर का हिस्सा टकराने से पति के साथ आगे बगल की सीट में बैठी पत्नी की मौत हो गई। पति व दो बच्चे घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद सुल्तानपुर के सदर क्षेत्र के गल्ला मंडी निवासी गणेश अग्रहरि अपनी 40 वर्षीय पत्नी दिव्या गुप्ता, 18 वर्षीय बेटे युग व 10 वर्षीय बेटी यानी गुप्ता के साथ कार से राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे।

    तभी मंगलवार सुबह एक्सप्रेसवे पर औरास क्षेत्र के दिपवल व पंचम खेड़ा गांव के पास कार पीछे से अज्ञात वाहन में घुस गई। हादसे में दंपती व बच्चे घायल हो गए।

    पुलिस व यूपीडा कर्मियों ने सभी को बाहर निकालकर सीएचसी औरास पहुंचाया। डाक्टर ने 40 वर्षीय दिव्या गुप्ता पत्नी गनेश अग्रहरि को मृत घोषित कर दिय। वहीं अन्य को केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी भवन सिंह मौर्य ने बताया स्वजन को जानकारी दे दी गई है।