Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहर के पानी को लेकर किसानों का छठे दिन भी अनशन जारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2022 04:00 AM (IST)

    संशो--नहर के पानी को लेकर किसानों का छठे दिन भी अनशन जारी

    Hero Image
    नहर के पानी को लेकर किसानों का छठे दिन भी अनशन जारी

    नहर के पानी को लेकर किसानों का छठे दिन भी अनशन जारी

    संवाद सहयोगी, पाटन (उन्नाव) : डौंडिया खेड़ा गांव के किनारे चौधरी चरण सिंह कैनाल (डलमऊ बी पंप नहर) से उन्नाव व रायबरेली जनपद किसानों को सिंचाई के लिए पानी दो वर्ष से कम मिल रहा है। इससे आजिज किसानों का कहना कि खरीफ की फसल के लिए पर्याप्त पानी न मिलने के कारण फसल बर्बाद हो रही हैं। इसी कारण से बीती 20 अगस्त से पंप पर उत्तर प्रदेश किसान मंच के बैनर तले किसान अनशन पर बैठ गए। जो गुरुवार को छठवें दिन भी जारी रहा। मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारी लाल बाबा ने कहा कि शीघ्र ही मंच के पदाधिकारी किसानों की समस्या मुख्यमंत्री से मिल कर उनके सामने रखेंगे। अनशन में प्रमुख रूप से शिव नरेश राजपूत, जुल्फकार खान, पूनम, संगीता, कृपा शंकर, विनोद कुमार, आशीष कुमार आदि शामिल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें