संदिग्ध हालात में खेत में मिला किसान का शव, हत्या की आशंका
संवाद सूत्र बिछिया दही थानांतर्गत गांव इब्राहिमाबाद निवासी किसान बीती सोमवार रात फसल की रखव

संवाद सूत्र, बिछिया : दही थानांतर्गत गांव इब्राहिमाबाद निवासी किसान बीती सोमवार रात फसल की रखवाली करने गया था। जिसका शव मंगलवार सुबह खेत में पड़ा मिला। स्वजन ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है। जबकि, पुलिस उसके शरीर पर कोई चोट न होने से सर्दी से मौत की बात कह रही है। स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
रायपुर गांव के मजरे इब्राहिमाबाद निवासी संतोष पुत्र प्यारे बीती सोमवार देरशाम बेसहारा मवेशियों से फसल की रखवाली करने खेत गया था। मंगलवार सुबह जब उसके स्वजन खेत पहुंचे तो वह वहां पर मृत पड़ा मिला। उसके बेटे पंकज ने अज्ञात कारणों को मौत होने की बात कहते हुए थाने में तहरीर दी है। तहरीर मिलने पर गांव पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। दारोगा खेड़ा चौकी इंचार्ज अंशुमान सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत सर्दी से होना प्रतीत हो रहा है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। पति की मौत से आहत पत्नी कमला, बेटे पंकज, धीरज, बेटी पूनम, अंजली व रंजना का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।