Unnao में पटाखा भंडारण में विस्फोट, जिंदा जल गया वृद्ध, 10 किमी दूर तक सुनाई गई धमाके की गूंज
उन्नाव में पटाखा भंडार में विस्फोट का मामला सामने आया है। खेत में बने एक कमरें में पटाखा का भंडारण किया गया था। अचानक धमाका होने से वहीं लेटे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं धमाके की वजह से ईंट आठ सौ मीटर दूर तक युवक के सिर पर जाकर लगी।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। उन्नाव में पटाखा भंडार में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि उसके पास रखीं ईंटें आठ सौ मीटर दूर तक जाकर गिरी। ईंट खेत में काम कर रहे युवक के लगी। इधर, भंडारण के पास सो रहा वृद्ध जिंदा जल गया। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी।
मौरावां के पारा गांव में मंगलवार दोपहर अवैध रूप से आतिशबाजी निर्माण के दौरान विस्फोट हो गया। आतिशबाजी बना रहे वृद्ध की मौके पर मौत हो गई, जबकि 800 मीटर दूर खेत में मौजूद युवक धमाके की आवाज से बेहोश होकर वहीं गिर गया। करीब 10 किमी दूर तक धमाके की आवाज सुनी गई। 50 मीटर दूर बस्ती में संचालित दुकानों के शीशे चटकने के साथ दीवारें तक दरक गईं।
ग्रामीणों में करीब एक क्विंटल बारूद के भंडारण में जलती बीड़ी पीकर फेंकने से धमाका होने की चर्चा है। सीओ अजय सिंह ने बताया कि आतिशबाजी बिक्री के लाइसेंस की आड़ में आतिशबाज अवैध रूप से आतिशबाजी का निर्माण करा रहा था। मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
मौरावां के पारा गांव निवासी आतिशबाज नफीस अहमद के पास पटाखा बिक्री व निर्माण का लाइसेंस संख्या 196 है। निर्माण की अवधि 31 मार्च 2024 तक थी, जबकि बिक्री की अवधि 31 मार्च 2026 तक है। निर्माण की अवधि समाप्त होने के बाद भी नफीस अवैध तरीके से बस्ती से 50 मीटर व अपने घर से 70 मीटर दूर खेतों के पास छप्पर के नीचे आतिशबाजी का निर्माण करा रहा था। छप्पर के आसपास चारों ओर ईंट का ढेर लगा उसे कोठरी का रूप दिया गया था।
गांव का 60 वर्षीय शिवचरन बाग की रखवाली के साथ छप्पर के नीचे चारपाई डालकर रहता था। वह भी आतिशबाजी निर्माण का कार्य कर रहा था। दोपहर करीब 12 बजे अचानक कोठरी में विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि पास स्थित नीम के पेड़ की 15 फीट ऊंची डाल में ईंट लगने से वह क्षतिग्रस्त हो गई। खेत में चारों ओर ईंटें बिखर गईं। कोठरी में मौजूद शिवचरन का पूरा शरीर जल गया। वहीं 800 मीटर दूर खेतों में खाद डाल रहा गांव का नीलेश गोस्वामी धमाके से सहमकर अचेत होकर गिर गया।
मौरावां के 100 बेड अस्पताल से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 50 मीटर दूर सहज जनसेवा केंद्र व पास स्थित परचून की दुकान के शीशे टूटकर बिखर गए। कुछ घरों की दीवारें दरक गईं। दमकल ने सुलग रही बारूद को बुझाया। एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव, सीओ अजय सिंह ने जांच की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। एसओ कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर नफीस की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।