Move to Jagran APP

Engine Fail : अचानक मालगाड़ी का इंजन हो गया फेल, फूल गईं लोगों की सांसे- कई ट्रेनें प्रभावित

सुबह 635 बजे गंगाघाट रेलवे स्टेशन के मेन डाउन ट्रैक पर उसका इंजन फेल हो गया। जिससे पीछे आ रही बालामऊ पैसेंजर गंगापुल पर खड़ी हो गई। उसी समय क्रास ओवर के चलते अप ट्रैक से लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही एलटीटी गोरखपुर गंगाघाट स्टेशन पर खड़ी हो गई। उसके पीछे लगी गोमती व तेजस समेत अन्य ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं।

By anil awasthi Edited By: Mohammed Ammar Published: Thu, 11 Jan 2024 07:13 PM (IST)Updated: Thu, 11 Jan 2024 07:13 PM (IST)
Engine Fail : मालगाड़ी का इंजन हो गया फेल, फूल गईं लोगों की सांसे- कई ट्रेनें प्रभावित

संवाद सहयोगी, शुक्लागंज : गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह 6:35 बजे मेन डाउन ट्रैक पर मोहनलालगंज जा रही मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया। जिससे डाउन व अप ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन लगभग दो घंटे तक बाधित रहा।

मगरवारा रेलवे स्टेशन से दूसरा इंजन मंगवाकर मालगाड़ी को 8:15 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया। उसके बाद ट्रैक क्लियर हो सका। तब ट्रेनों का परिचालन सुचारु हो सका। इस दौरान डाउन ट्रैक पर रेलवे गंगापुल पर बालामऊ पैसेंजर व गंगाघाट रेलवे स्टेशन के अप ट्रैक पर एलटीटी गोरखपुर एक्सप्रेस लगभग पौने दो घंटे तक खड़ी रही।

क्रास ओवर होने की वजह से अप ट्रैक भी बाधित

स्टेशन अधीक्षक के अनुसार क्रास ओवर होने की वजह से अप ट्रैक भी बाधित रहा। स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद शकील ने बताया कि मालगाड़ी सुबह 6:18 बजे कानपुर सेंट्रल से मोहनलालगंज जाने के लिए चली थी।

सुबह 6:35 बजे गंगाघाट रेलवे स्टेशन के मेन डाउन ट्रैक पर उसका इंजन फेल हो गया। जिससे पीछे आ रही बालामऊ पैसेंजर गंगापुल पर खड़ी हो गई। उसी समय क्रास ओवर के चलते अप ट्रैक से लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही एलटीटी गोरखपुर गंगाघाट स्टेशन पर खड़ी हो गई।

उसके पीछे लगी गोमती व तेजस समेत अन्य ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं। वहीं डाउन ट्रैक पर कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही अन्य ट्रेनों में झांसी पैसेंजर गंगाघाट स्टेशन पर खड़ी रही। उसे गंगाघाट में रोककर सुबह जाने वाली अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों को निकाला गया। वहीं स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग दो घंटे देर से गई।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.