Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनें आज से हुई बहाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 25 Sep 2018 06:27 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, उन्नाव : कानपुर-लखनऊ और प्रयाग रूट पर यात्रियों की दुश्वारियां बुधवार से ख

    चार एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनें आज से हुई बहाल

    जागरण संवाददाता, उन्नाव : कानपुर-लखनऊ और प्रयाग रूट पर यात्रियों की दुश्वारियां बुधवार से खत्म होंगी। पनकी स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉ¨कग (एनआइ) कार्य की वजह से तीन एलकेएम, एक पैसेंजर और चार एक्सप्रेस ट्रेनें 13 सितंबर से रद थीं। इन ट्रेनों का परिचालन आज से शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआइ कार्य के चलते कानपुर-लखनऊ रूट की प्रमुख ट्रेनों में एलकेएम 64153, झांसी-लखनऊ पैसेंजर 51803 और 51804, अप और डाउन में आगरा कैंट-लखनऊ इंटरसिटी, गोमती एक्सप्रेस को 13 से 25 सितंबर तक रद किया गया था। वहीं, पनकी-लखनऊ मेमू को कानपुर तक चलाया जा रहा था। उन्नाव-प्रयाग रूट पर ऊंचाहार एक्सप्रेस भी निरस्त थी। इन प्रभावित ट्रेनों का परिचालन बुधवार से शुरू होने जा रहा है। एलकेएम 64205, 64207, 64210, 64212 का परिचालन एक अक्टूबर से किया जाएगा। ट्रेनों के न चलने से सबसे ज्यादा दैनिक यात्रियों का सफर कानपुर, लखनऊ के मध्य दुश्वारियों भरा हो गया था। रद ट्रेनों के बहाल होने से सफर फिर से आसान हो जाएगा।