नई कचहरी भूमि अधिग्रहण का रास्ता साफ, सहमति बनी
नई कचहरी भूमि अधिग्रहण का रास्ता साफ सहमति बनी
नई कचहरी भूमि अधिग्रहण का रास्ता साफ, सहमति बनी
जागरण संवाददाता, उन्नाव : कांशीराम कालोनी के सामने नई कचहरी के स्थान चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। किसानों से वार्ता के बाद अधिग्रहण और सहमित के प्रस्ताव को भी उच्च न्यायालय व शासन भेज दिया गया है। जिसके बाद 51 एकड़ भूमि के दायरे में आ रहे करीब 72 भूमि स्वामियों और किसानों ने सर्किल रेट का न्यूनतम चार गुना मुआवजा मांगने पर सहमति दी है।
उच्च न्यायालय के निर्देश पर शहर के कांशीराम कालोनी रोड पर कालोनी के सामने नई कचहरी बनाने की प्रक्रिया जोर पकड़ती जा रही है। भूमि की पैमाइश की प्रक्रिया पूरी करने के बाद भूमि स्वामी और किसानों को चिंहित करते हुए उनसे एक दौर की समहति वार्ता भी पूरी हो गई है। जिसमें किसानों ने सर्किल रेट का न्यूनतम चार गुना मुआवजा मांगने पर सहमित दी है। हालांकि अभी तक यह सहमति कागज नहीं बल्कि मौखिक रूप से होने के बाद उच्च न्यायालय और शासन को अधिग्रहण की अनुमानति लागत का आंकलन करते हुए भेज दी गई है। इससे पहले आठ मई को कानून गो, लेखपाल की टीम ने भूमि की पैमाइश का काम पूरा करते हुए आठ मकान, तीन बाउंड्री, दो नीम के पेड़, तीन ट्यूबवेल उक्त भूमि पर पक्के निर्माण वाले चिन्हित किये गये थे। फिलहाल उक्त भूमि का सर्किल रेड 1.10 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर है। इसी आधार पर भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर चार गुना मुआवजा के लिए नये निर्देश आने का इंतजार है। उसके बाद ही अधिग्रहण और किसानों के सहमति पत्र लेने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। एसडीएम सत्यप्रिय ने कहा कि सहमति के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। आगे के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।