Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्दनाक: मौत का मांझा, उन्नाव में रक्षाबंधन पर डिलीवरी ब्वाय की गर्दन में उलझा मांझा, कट लगने से मौत

    By ankit mishra Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sat, 09 Aug 2025 04:18 PM (IST)

    उन्नाव में रक्षाबंधन पर डिलीवरी ब्वाय अमर राजपूत की मांझे से गर्दन कटने से मौत हो गई। वह बकाया रुपये लेने निकला था तभी हरदोई पुल के पास यह हादसा हुआ। कांच लगे मांझे से गला कटने के कारण उसकी हालत गंभीर हो गई और अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताकर हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया

    Hero Image
    उन्नाव में चाइनीज मांझा से गर्दन कटने से मौत।

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। चाइनीज मांझे का कहर जारी है। सरकार के रोक के बावजूद खुलेआम इसकी बिक्री की जा रही है। इससे राह चलते लोगों के लिए यह मौत का मांझा बन चुका है। रक्षाबंधन पर्व पर इसी मांझे ने एक परिवार की खुशियां छीन ली। डिलीवरी ब्वाय के गर्दन में मांझा उलझ गया जिससे कट लगने से मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला उन्नाव का है। रक्षाबंधन त्योहार पर घर से निकले डिलीवरी ब्वाय की गर्दन में कांच लगी डोर का मांझा फंस गया। लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। स्वजन ने मामला संदिग्ध बता हंगामा किया। पुलिस ने जांच का भरोसा दे सभी को शांत करा शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    सदर क्षेत्र के हिरन नगर निवासी 33 वर्षीय अमर राजपूत ब्लिंक-इट कंपनी में डिलीवरी ब्वाय था। शनिवार को वह बकाया रुपये लेने की बात कह बाइक से निकला था। मोतीनगर स्थित हरदोई पुल के पास दोपहर में पहुंचा ही था कि कांच लगे मांझे की डोर उसकी गर्दन में लिपट गई और गले को काटती चली गई। इससे अमर लहूलुहान हो वहीं गिर गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

    स्वजन ने घटना संदिग्ध बता जमकर हंगामा किया। सदर कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। जो भी दुकानदार प्रतिबंधित मांझा बिक्री कर रहा हैं, जांच कर उस पर कार्रवाई की जाएगी।