Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएम में कैश खत्म, आज भी रहेगी दुश्वारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 25 Dec 2017 03:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, उन्नाव : बैंक के शटर गिरने के साथ ही एटीएम का कैश शनिवार से ख ...और पढ़ें

    Hero Image
    एटीएम में कैश खत्म, आज भी रहेगी दुश्वारी

    जागरण संवाददाता, उन्नाव : बैंक के शटर गिरने के साथ ही एटीएम का कैश शनिवार से खाली होना शुरू हो गया था। रविवार को नगर के आधे से ज्यादा एटीएम कैशलेस हो गए। ऐसे में लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई। यूनियन, पीएनबी के एटीएम चालू मिले लेकिन कैश की किल्लत यहां भी देर शाम शुरू हो गई थी। रुपये का टोटा आज दूर नहीं हो सकेगा। कारण, क्रिसमस की छुट्टी की वजह से बैंक बंद रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवकाश के दिनों में बैंक में कैश की लाइन अन्य दिनों के मुकाबले अधिक हो जाती है। रुपये सीमित होने की वजह से एटीएम शीघ्र खाली हो जाते हैं। जैसा कि रविवार को देखने को मिला। नगर के कुछ एटीएम को छोड़ बाकी बंद मिले। मगरवारा में एसबीआइ और बैंक आफ इंडिया का एटीएम दोपहर में खाली हो गया था। जिला अस्पताल रोड, छोटा और बड़ा चौराहा के आसपास के एटीएम भी बंद मिले। शाहगंज एसबीआइ का एटीएम भी ज्यादा देर कैश की दिक्कत दूर न कर सका था। बस स्टैंड और आवास विकास रोड पर पीएनबी एटीएम चालू मिले। इसके अलावा हरदोई पुल के पास यूनियन बैंक आफ इंडिया एटीएम पर लोगों की भीड़ थी। सिविल लाइन्स में दो एसबीआई एटीएम बंद मिले। एलडीएम एसपी शाह ने बताया कि बैंक मंगलवार को खुलेंगे। कैश को लेकर कोई दिक्कत न हो इसके लिए वेंडर को पूर्व में अलर्ट किया गया था।