Unnao News: उन्नाव में युवक की हत्या पर ड्रेन में फेंका, कीचड में दबा था शव
युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव सिटी ड्रेन में फेंकने का मामला सामने आया है। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां पर फेंका गया है। कीचड़ में दबे होने की वजह से बुलडोजर से निकाला गया।
जागरण संवाददाता, उन्नाव। युवक की हत्या कर शव को पुल से सिटी ड्रेन में फेंक दिया गया। बुलडोजर से ड्रेन की खोदाई कर कीचड़ में दबे शव को बाहर निकाला गया। पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। अचलगंज क्षेत्र के सुपासी के मजरा कंचन खेड़ा गांव स्थित सिटी ड्रेन पुल पर एक युवक की हत्या कर शव को ड्रेन में नीचे फेंक दिया गया।
सोमवार सुबह पुल व उसके आसपास काफी मात्रा में खून पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। ड्रेन में पानी व कीचड़ होने से शव नहीं दिखा तो पुलिस ने बुलडोजर मंगाकर खुदाई कराई। कुछ देर बाद ही कीचड़ में दबा 30 वर्षीय युवक शव बाहर निकाल लिया गया। पेट व गर्दन में धारदार हथियार से वार किए जाने की बात सामने आई है। युवक के शरीर पर चेकदार शर्ट व काली पैंट है।
पहचान कराने के लिए पुलिस ने सुपासी समेत आसपास गांव के लोगों को बुलाया पर शव की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने कहीं और से युवक को यहां लाकर हत्या की आशंका जताई है। सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ल ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पहचान होते ही हत्या की गुत्थी सुलझाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।