Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao News: हत्या व लूट की सूचना मिलने पर परिवार ने घर में घुसकर पीटा, आधा दर्जन घायल

    औरास के अहमदपुर कासिमपुर गांव में बीडीसी अरविंद कुमार और अनुज यादव के बीच मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। अरविंद ने अनुज और उसके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। अनुज के साथ मारपीट के बाद उसके घरवालों ने अरविंद के घर पर हमला कर दिया जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By ankit mishra Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 13 Jun 2025 08:57 PM (IST)
    Hero Image
    हत्या व लूट की सूचना पर घर में घुसकर मारपीट, आधा दर्जन घायल

    संवाद सूत्र, औरास। अहमदपुर कासिमपुर गांव निवासी बीडीसी अरविंद कुमार ने औरास थाने में एक दिन पहले एसएसटी का मुकदमा गांव के ही अनुज यादव सहित चारों भाइयों के खिलाफ दर्ज कराया था। जैसे ही जानकारी शुक्रवार को अनुज यादव को हुई तो वह भी स्कूटी से औरास थाने तहरीर देने आ रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तभी नदौली पुल के पास अरविंद कुमार व एक युवक ने अनुज यादव को रोक कर मारपीट की। अनुज ने पीआरवी को लूट व हत्या करने की सूचना दे दी। जिस पर पुलिस आनन फानन घटना पर पहुंची मामला आपसी विवाद का देख राहत की सांस ली।

    वहीं अनुज के साथ मारपीट हत्या घटना की सूचना जैसे ही अनुज के घर वालों को हुई तो अनुज के घरवालों ने अरविंद के घर पर चढ़ाई कर घर में घुसकर मारपीट की। जिसमें अरविंद की मां घनश्यामा अन्य स्वजन में पिता मंगू लाल नन्हकू मोनू अरविंद सहित करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    जिन्हें इलाज हेतु सीएचसी में भर्ती कराया। थाना प्रभारी भवन सिंह मौर्य ने बताया कि अरविंद के भाई घनश्याम की तहरीर पर नामित राजेश रिंकू सहित नौ लोगों के खिलाफ घर में घुसकर जान लेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    वहीं दूसरे पक्ष के राजेश ने भी अपने भाई अनुज के साथ 70 हजार रुपए लूटने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी भवन सिंह मौर्य ने बताया कि लूट का आरोप निराधार है दूसरे पक्ष की तहरीर पर भी जांच कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।