Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao News: उन्‍नाव में नदी में बहता द‍िखा लोहे का बक्‍सा, पुल‍िस ने खोला तो अंदर म‍िल मह‍िला की लाश

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sat, 02 Sep 2023 01:14 PM (IST)

    Unnao News उन्‍नाव के बीघापुर में आज सुबह ग्रामीणों को नदी में एक लोहे का बक्‍सा तैरता द‍िखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुल‍िस को दी। मौके पर पहुंची पुल‍िस ने गोताखोर की मदद से नदी से बक्‍से को बाहर न‍िकलवाया। पुल‍िस ने जैसे ही बक्‍से को खोला तो अंदर से मह‍िला की सड़ी हुई लाश म‍िली। बक्‍से के अंदर से लाश न‍िकली देखकर पुल‍िस के होश उड़ गए।

    Hero Image
    Unnao Murder News: उन्‍नाव की लोन नदी में लोहे का बक्‍सा म‍िलने पर लगी भीड़

    उन्नाव, जेएनएन। बीघापुर क्षेत्र में करीब 45 वर्षीय महिला की हत्या कर शव को टिन के बड़े बक्से में बंदकर लोन नदी में फेंक दिया गया। नदी में पानी कम होने पर शनिवार दोपहर में बक्सा देख ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। बक्सा निकाले जाने पर महिला का शव देख पुलिस सन्न रह गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव फूल जाने और बदबू आने पर एक सप्ताह पुराना होने का अंदेशा है। कहीं और हत्या कर शव को यहां फेंकने की चर्चा है। पुलिस जांच कर रही है। शव बीघापुर कोतवाली से 12 किमी दूर गढ़ाकोला मार्ग पर जाजनपुर गांव के पास लोन नदी में बक्से में पड़ा मिला।

    एसओ अखिलेश तिवारी ने ग्रामीणों की मदद से रस्सी में बांधकर बक्से को बाहर निकलवाया गया। जैसे ही बक्से को खोला गया, उसमें महिला का शव देख ग्रामीण सकते में आ गए। हत्या करने के बाद पहले शव को चादर फिर पालिथीन में लपेटा गया था। महिला सलवार सूट पहने है।

    हाथ में कलावा बंधा होने से वह हिंदू प्रतीत हो रही है। पुलिस ने आसपास गांव के लोगों को बुलवाकर पहचान कराने की काेशिश की। सीओ माया राय ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या शव को कहीं और से लाकर फेंका गया है। शव एक सप्ताह पुराना होने से फूल गया है।

    शव की पहचान के लिए जिले के सभी थानों के साथ आसपास जिलों के थानों में सूचना भेजकर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पिछले 15 दिन में किन-किन महिलाओं की गुमशुदगी लिखी गई है। पहचान होने के बाद रहस्य से पर्दा उठाया जाएगा।