धोखाधड़ी से जमीन कब्जा करने का आरोप, नौ पर रिपोर्ट
धोखाधड़ी से जमीन कब्जा करने का आरोप नौ पर रिपोर्ट ...और पढ़ें

धोखाधड़ी से जमीन कब्जा करने का आरोप, नौ पर रिपोर्ट
संस, सफीपुर (उन्नाव) : सफीपुर क्षेत्र के अतहा गांव निवासी प्रदीप कुमार द्विवेदी का आरोप है कि उसके पिता लालकृष्ण के दो अन्य भाई भगवानशंकर व सूर्यप्रसाद के कोई संतान न होने से पैतृक जमीन का मालिकाना हक पिता लालकृष्ण को मिल गया। इस बीच कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर ग्राम रामचौरा थाना बंथरा निवासी सरोजनी पत्नी रमापति पुत्री सिपाहीलाल व दही क्षेत्र के ओरहर निवासी गंगागुलाम ने पिताकी भूमि गांव निवासी रामकली पत्नी रामकिशोर को बेंच दी। इस साजिश में कस्बे के मोहल्ला सय्यदवाड़ा निवासी अशफाक भी शामिल है। आरोपी रामकिशोर के पुत्र अनिल, अमित, अनूप व श्रीकांत के बेटे रामानुज व धर्मेंद्र 22 जुलाई 2022 ने घर में घुसकर गमछे से गला कसकर जान से मारने का प्रयास किया। शोर मचाने पर पड़ोसियों को आता देख आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। कोतवाल अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।