Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरा हुआ वन विभाग व ग्राम समाज की जमीन का अधिग्रहण

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 04 Sep 2021 06:48 PM (IST)

    जागरण संवाददाता उन्नाव अक्टूबर में तय शिलान्यास के पहले जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे की जमीन का

    Hero Image
    पूरा हुआ वन विभाग व ग्राम समाज की जमीन का अधिग्रहण

    जागरण संवाददाता, उन्नाव: अक्टूबर में तय शिलान्यास के पहले जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे की जमीन का अधिग्रहण 1200 हेक्टेयर तक पहुंच गया है। दायरे में आई वन विभाग और ग्राम समाज की जमीन तो अधिग्रहण प्रक्रिया शत-प्रतिशत पूरा कर लिए जाने की जानकारी एसएलएओ (स्पेशल लैंड एक्वीजीशन अफसर) सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने दी है। बताया कि निजी भूमि के अलावा ग्राम समाज और वन विभाग को मिलाकर 237 हेक्टेयर जमीन का पुनर्गठन पूरा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रशासन एक्सप्रेस-वे को लेकर भूमि अधिग्रहण में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं दिखा रहा है। जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे के दायरे में आने वाली सरकारी भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। अब केवल निजी भूमि का अधिग्रहण बाकी है। निजी भूमि में भी 90 फीसद से अधिक अधिग्रहित की जा चुकी है। वहीं अब एक गांव के अधिग्रहण का प्रस्ताव बाकी है। गंगा एक्सप्रेस-वे के जिले के 76 गांव से होकर निकल रहा है। भूमि अधिग्रहण में लगे अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसानों से ली गई जमीन के सापेक्ष 640 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। लगभग 250 करोड़ रुपये का भुगतान अभी और किया जाना है। जिले में 1314.970 हेक्टेयर भूमि का लक्ष्य है। जिसके सापेक्ष 1221 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की जा चुकी है।

    यूपीडा को भेजा गया बारीथाना गांव का प्रस्ताव

    237 हेक्टेयर कुल ग्राम समाज की जमीन के बीच 61.99 हेक्टेयर जमीन वन विभाग की है। प्रभारी भूमि अध्यापित अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने बताया कि सफीपुर तहसील के बारी थाना गांव की जमीन के अधिग्रहण का प्रकाशन होना है। प्रस्ताव यूपीडा भेज दिया गया है।