Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Unnao : जुआं फड़ पर विवाद के बाद हत्यारों ने किसान के सर पर गोलीमार उतारा मौत के घाट, पुलिस ने शुरु की जांच

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Agnihotri
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 11:08 PM (IST)

    उन्नाव के क्षेत्र के महाई गांव के मंगतहाई में जुआ फड़ पर विवाद के बाद 50 वर्षीय किसान सुरेंद्र के सिर में पीछे की ओर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक क ...और पढ़ें

    Hero Image
    उन्नाव के महाई गांव में किसान की गोलीमार कर की हत्या।

    उन्नाव, जागरण संवाददाता। क्षेत्र के महाई गांव के मंगतहाई में जुआ फड़ पर विवाद के बाद 50 वर्षीय किसान सुरेंद्र के सिर में पीछे की ओर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरा मोहल्ला खाली हो गया। स्वजन ने घटनास्थल पर हत्यारों की गिरफ्तारी करने व राजफाश की बात कहकर एक घंटे तक हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें किसी तरह शांत कराया। ग्रामीणों के अनुसार अक्सर इस मोहल्ले में जुआ की फड़ लगती है। बुधवार शाम को भी फड़ लगने और रात में विवाद की जानकारी मिली थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के खेमईखेड़ा निवासी सुरेंद्र वर्मा खेती कर परिवार का गुजारा चलाता था। बुधवार शाम सात बजे वह घर से निकला और पड़ोसी गांव महाई के मोहल्ला मंगतहाई पहुंच गया। चर्चा है कि मंगतहाई मोहल्ला में बेडिया जाति के लोग रहते हैं, जो मांगकर गुजारा चलाते हैं और शाम को मोहल्ले में ही जुआ खेलते हैं। रात में जुआ फड़ पर विवाद के बाद सुरेंद्र की सिर के पीछे बाईं कनपटी के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई।

    घटना के बाद हत्यारे भाग निकले। यहां तक मोहल्ले के लोग भी मवेशियों को घरों के बाहर बंधा छोड़ भाग निकले। दूसरे मोहल्ले के एक युवक ने सुरेंद्र को मृत पड़ा देख ग्रामीणों के अलावा पुलिस को जानकारी दी। दारोगा अबू कासिम मौके पर पहुंचे और जांच के बाद स्वजन को घटना की जानकारी दी।

    दिवंगत की पत्नी सरोज, मां रामदुलारी बड़ा बेटा गोविंद व छोटा बेटा जयविंद मौके पर पहुंचे और शव देख बेहाल हो गए। देखते ही देखते खेमईखेड़ा गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और हत्यारों की तलाश कर गिरफ्तारी किए जाने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें समझाकर शांत किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश शुक्ल भी मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। एसपी दिनेश त्रिपाठी व एएसपी शशिशेखर सिंह भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं। एसपी ने बताया कि जिस तरह का सिर पर घाव है उससे किसी नुकीली चीज से हमले की बात सामने आ रही है। अभी गोली मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामने आएगा। हत्या के कारण भी अभी तक सामने नहीं आए हैं। प्रभारी निरीक्षक को जल्द हत्यारों की तलाश करने के निर्देश दिए गए हैं। 

    जुआ फड़ सजने की कई बार दी गई पुलिस को जानकारी 

    महाई गांव के लोगों ने बताया कि लंबे समय से इस मोहल्ले में जुआ की फड़ लग रही थी। पुलिस को इसकी कई बार जानकारी दी गई। पुलिस मोहल्ले में आई भी पर जुआ बंद नहीं हुआ। पुलिस जुआ बंद कराती तो सुरेंद्र की हत्या नहीं होती।

    27 साल पहले हुई हत्या में सुरेंद्र गया था जेल

    ग्रामीणों में यह भी चर्चा है कि वर्ष 1997 में खेमईखेड़ा गांव निवासी सुरेंद्र के इसी मोहल्ले के एक परिवार से विवाद हुआ था। इस दौरान हुई फायरिंग में उस परिवार के एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। सुरेंद्र को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लंबे समय तक सुरेंद्र जेल में भी रहा था। घटना को ग्रामीण इस रंजिश से भी जोड़कर देख रहे हैं। दारोगा अबू कासिम ने इसकी पुष्टि की है।