आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खराब खड़े ट्रक में घुसी कार, दो की मौत
पुलिस और आसपास के लोगों का कहना है कि धुंध के चलते एक्सप्रेस वे पर लगभग जीरो विजिबिलिटी है, इसी वजह से यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ...और पढ़ें

उन्नाव (जेएनएन)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर औरास थाना क्षेत्र में पंचमखेड़ा गांव के पास कोहरे में सड़क पर खराब खड़े डंपर में पीछे से आई स्विफ्ट डिजायर कार घुस गई। टक्कर की तेज आवाज पर दौड़े गांव वाले जब तक पहुंचते तब तक पीछे से लोडर ने कार में टक्कर मार दी। लोडर सवारों को लोग निकाल ही रहे थे तभी आई एक बोलेरो ने टक्कर मार दी।
डंपर के नीचे फंसी कार लोडर और फिर बोलेरो की टक्कर से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लोग बुरी तरह से पिस से गए। आगरा से लखनऊ की ओर जा रही कार पर तीन लोग सवार थे। चालक और उसके एक साथी मौत हो गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से आए डाक्टर ने कार में फंसे रहने के दौरान ही घायल का उपचार शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: हाथरस में चोरों ने तोड़े कैनरा बैंक के ताले, एटीएम तोड़ने की कोशिश
बेहोश होते होते वह सिर्फ इतना बता सका कि वह शिकोहाबाद का दीपक है। कार में उसके साथ दो और लोग थे। कार में फंसे लोगों में चालक तो दिख रहा था पर बुरी तरह से पिस सी चुकी कार में फंसा तीसरा सवार दिख तक नहीं रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।