उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी बोलेरो, युवती की मौत
उन्नाव में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसे में एक युवती की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। बोलेरो डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिससे यह हादसा हुआ। युवती बीमार थी और परिवार वाले उसे इलाज के लिए लखनऊ जा रहे थे। एक अन्य घटना में कानपुर-लखनऊ हाईवे पर क्रेन पलटने से लंबा जाम लग गया।

संवाद सूत्र, जागरण, औरास(उन्नाव)। कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित हो डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में बोलेरो सवार एक युवती की मौत हो गई, जबकि भाई मां व चालक समेत परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। हादसे में जिस युवती की मौत हुई वह बीमार थी। भाई उसका इलाज कराने के लिए लखनऊ जा रहे थे। बाेलेरो की हालत देख एसओ ने करीब 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की बात कही है। घायलों को सीएचसी औरास से केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है।
फर्रुखाबाद जिले के थाना मऊ दरवाजा के महलई गांव निवासी शिव कुमार की बहन 20 वर्षीय रामदेवी बीमार थी। मंगलवार को वह चालक आदेश व अपनी मां 75 वर्षीय जय देवी, परिवार के हिमांशु व अजीत के साथ बहन रामदेवी का इलाज कराने बोलेरो से लखनऊ जाने को निकले थे। सुबह करीब छह बजे आगरा एक्सप्रेसवे पर औरास क्षेत्र के अटिया गांव के पास बोलेरो चालक आदेश को झपकी लगने से बोलेरो डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी।
हादसे में सभी घायल हो गए। 25 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने पुलिस की मदद से घायलों को सीएचसी औरास पहुंचाया। यहां डाक्टर ने रामदेवी को मृत घोषित कर दिया। अन्य को केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया। थाना प्रभारी भवन सिंह मौर्य ने बताया कि दुर्घटना में 20 वर्षीय रामदेवी की माैत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। स्वजन को हादसे की जानकारी दी गई है।
आगे चल रहे वाहन से टकराया डंपर, हटाने पहुंची क्रेन पलटने से पांच घंटे हाईवे जाम
कानपुर-लखनऊ हाईवे पर दही क्षेत्र में रोडवेज वर्कशाप के पास मंगलवार तड़के पांच बजे तेज रफ्तार डंपर चालक को झपकी लगने से आगे चल रहे दूसरे डंपर से टकराया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को किनारे करा दिया। सुबह करीब आठ बजे ट्रैफिक पुलिस क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाने लगी। डंपर में मौरंग भरी होने से उसे हटाने पहुंची क्रेन हाईवे पर ही पलट गई। इससे हाईवे पर कानपुर से लखनऊ जाने वाली लेन में जाम लग गया। कुछ वाहन किनारे से निकलते रहे पर भारी वाहन खड़े होने से तीन किमी दूर तक वाहनों की कतार लग गई। पांच घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर करीब एक बजे क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन सामान्य कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।