तेज बुखार ने भाई के बाद बहन की भी ली जान
...और पढ़ें

उन्नाव, नगर संवादाता: संक्रामक रोगों का कहर थम नहीं रहा है। बुखार से मौतों का सिलसिला जारी है। माखी थाना क्षेत्र के बबुरिहा मजरा मेथीटीकुर में तेज बुखार से भाई के बाद बहन की भी शनिवार को मौत हो गयी।
उक्त गांव निवासी बेचेलाल की पुत्री रेखा देवी (14) को कई दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन उसका लगातार इलाज कराते आ रहे थे। एक सप्ताह पूर्व हालत बिगड़ने पर उसे एक नर्सिग होम में भर्ती कराया जहां आज उसकी मौत हो गयी। पिता ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व मृतका और उसके छोटे भाई ओमप्रकाश को बुखार आना शुरू हुआ था। बुखार के चलते ओमप्रकाश की मौत हो गयी थी। रेखा का उपचार चल रहा था आज उसने भी दम तोड़ दिया। शायद ही कोई दिन ऐसा जा रहा हो जब बुखार से मौत न हो रही हो। सीएमओ डा. डीपी मिश्र ने कहा कि नर्सिग होम में होने वाली मौतों के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।