Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुएँ में मिला शव प्रीति सिंह का

    By Edited By:
    Updated: Tue, 03 Apr 2012 10:48 PM (IST)

    (फॉलोअप)

    - हत्या में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    पुरवा, अंप्र : प्रीति सिंह का शव पुलिस ने असेहरू के कुएं से बरामद कर चार के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है। अभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी शेष है। लिहाजा हत्या का कारण स्पष्ट नही है। किंतु ग्रामीणों की सुगबुगाहट की चर्चाओं में हत्या की वजह बेवफाई सामने आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते चलें कि सोमवार की सुबह ग्राम असेहरू में एक बाग के कुएं से 22 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त प्रीति सिंह पुत्री रामनरेश सिंह निवासी ग्राम दौलत खेड़ा थाना बिहार के रूप में हुयी थी। बंद बोरे में प्रीति के शव के साथ जनता ब्रिक फील्ड के दो ईटे भी मिले थे जो कि ग्राम बरौली चौराहा के पास स्थित है वहीं पास में ही ग्राम मुबारकपुर स्थित है। पुलिस के कदम जब इस दिशा में बढ़े तो कुछ मुखबिरों ने भी सहयोग किया। जिससे मृतका के शिनाख्त की राह आसान हो गयी। बताया गया कि मृतका वर्तमान में ग्राम मुबारकपुर में रह रही थी। गांव के राज कुमार सिंह और विक्रम सिंह जो कि आपस में चाचा भतीजे हैं वह उन्ही के बीच थी।

    इधर पुलिस ने मृतका के घरवालों को बुलाया जिसमें उसका भाई विजय प्रताप सिंह आया और उसने शिनाख्त करने के बाद बताया कि वह दो वर्ष पूर्व घर से भाग चुकी थी। भाई के मुताबिक गांव के राम सुमेर के सहयोग से मुबारकपुर के राजकुमार सिंह के साथ वह भागी थी। प्रीति सिंह राजकुमार के साथ मुबारक आ गयी फिर वहीं रहने लगी। राजकुमार के भतीजे विक्रम सिंह जिसकी पहली पत्‍‌नी मर चुकी है, वह भी प्रीति में दिलचस्पी लेने लगा लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि प्रीति के पैरों में बिछिया मांग में सिंदूर विक्रम का था राजकुमार का। फिलहाल पुलिस ने हत्या के रहस्य से पूरी तरह पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन चार के खिलाफ अभियोग पंजीकृत की बात बतायी है।

    जहर खाने से हुई मौत

    पुरवा : प्रीति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मृत्यु होने की बात सामने आयी है। जिससे यह प्रतीत होता है कि हत्यारे ने उसे जहर किसी रूप में खिलाने के बाद उसका शव बोरे में भरकर कुंए में फेंका है।

    रिपोर्ट में चोट की पुष्टि नहीं हुयी जिससे लगता है कि प्रीति को जहर खिलाने की घटना बिना किसी तनाव के हुयी है।

    नौटंकी चलाता है राजकुमार

    पुरवा:मुबारकपुर का राजकुमार सिंह नौटंकी चलाने का काम करता है। उसका यही पेशा प्रीति सिंह को करीब लाने में कामयाब रहा। क्यों कि ग्राम दौलत खेड़ा के एक युवक के साथ उसका व्यवहार इसी पेशे के चलते हुआ और आना जाना बढ़ा ओर प्रीति के साथ उसकी नजदीकियां बढ़ गयी। मृतका प्रीति चार भाई बहनों के बीच थी। एक भाई उसका अब इस दुनियां में नहीं है जबकि अन्य परिजन उसके भागने के बाद उससे संबंध समाप्त कर चुके थे।

    लोगों की मानें तो प्रीति खुले विचारों की थी और सुखों के लिए लालायित रहती थी। शायद यही कारण था कि घर की चार दीवारी में संस्कारित परिवार के सिद्धांत उसे पसंद नहीं आये और वह सारे बंधन छोड़कर रफूचक्कर हो गयी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner