फ्री कार पार्किग चाहिए तो रेलवे स्टेशन आइए
...और पढ़ें

- रेलवे स्टेशन के कार पार्किंग स्थल में चौपहिया वाहन खड़े करने का नहीं लगता कोई चार्ज
-भारी संख्या में खड़े होते हैं डग्गामार वाहन, जमकर भरते हैं सवारियां
उन्नाव, हमारे संवाददाता : शायद शहर में रेलवे स्टेशन ही ऐसा स्थान होगा जहां चौपहिया वाहन खड़े करने के लिये कोई शुल्क नहीं पड़ता है। इसी का फायदा उठाकर डग्गामार वाहन चालक अपनी गाड़ियां यहीं पर खड़ी करते हैं और रेलवे स्टेशन की सवारियां भरते हैं। इससे गेट पर वाहनों का जमावड़ा लगने से यात्रियों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
पिछले साल रेलवे के सरकुलेटिंग एरिया में कार पार्किंग के लिये अलग स्थान का चयन कर निर्माण कराया गया था। रेलवे प्रशासन को उम्मीद थी आने वाले वर्ष में कार पार्किंग का ठेका उठ जायेगा जिसके बाद चौपहिया वाहनों के खड़े होने से आमदनी होने लगेगी। लेकिन रेलवे अधिकारियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया जब कार पार्किंग का ठेका लेने के लिये कोई भी सामने नहीं आया। जानकारों की मानें तो रेलवे स्टेशन पर गिने-चुने ही चौपहिया वाहन आते हैं। यदि इक्का-दुक्का आते भी हैं तो वह भी 10-15 मिनट के लिये ही गाड़ी खड़ी करते हैं। जिससे यहां पर कार पार्किग का ठेका लेने के लिये कोई भी ठेकेदार उत्साहित नजर नहीं आया। न ही किसी ने ठेके के लिये टेंडर डाले। इसी का परिणाम रहा कि ठेका न होने से यह स्थल फ्री पार्किंग का अड्डा बन गया है। स्टेशन अधीक्षक विश्राम ने बताया कि ठेका न उठने से चौपहिया वाहन निशुल्क खड़े करना मजबूरी है। उन्होंने जल्द ठेका उठने की उम्मीद जताई।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।