Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दलित उत्पीड़न में सात ज्ञात व 20 अज्ञात सहित 27 पर मुकदमा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 20 Oct 2020 07:46 PM (IST)

    सहयोगी सफीपुर सोमवार शाम को क्षेत्र के एक गांव में पैसा मांगने पर सफाई कर्मी और उसके

    दलित उत्पीड़न में सात ज्ञात व 20 अज्ञात सहित 27 पर मुकदमा

    सहयोगी, सफीपुर: सोमवार शाम को क्षेत्र के एक गांव में पैसा मांगने पर सफाई कर्मी और उसके परिवार को प्रधान पति ने साथियों के साथ मिल कर मारापीटा। घायल वृद्ध महिला की बहू की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सात ज्ञात व अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। प्रधान पति ने बताया कि हमला उनके ऊपर हुआ था। इसकी तहरीर भी पुलिस को दी गई है। षड़यंत्र कर मुझपर रिपोर्ट दर्ज की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी पूजा पत्नी राजू ने बताया उंसका देवर राजोले पुत्र नन्हकू गांव में प्रधान से रुपये मिलने पर नाली साफ करता है। जब शाम को राजोले ने प्रधान के घर जाकर पैसे मांगे तो प्रधान पति खलील ने भगाते हुए घर आकर देने की बात की। कुछ देर बाद प्रधान खलील, उस्मान पुत्र चांदू, अकसार पुत्र अंसार, इजहार पुत्र अंसार, अंसार पुत्र इंसाफ अली, इमरान व 20 अज्ञात साथियों के साथ घर पर धावा बोल दिया। पहले तो रजोले को घर के बाहर लात घूसों से मारने पीटने लगे तो पुत्र को बचाने बचाने पहुंची वृद्ध मां को भी मारने लगे। जब किसी तरह से युवक अपनी जान बचाने के लिए घर में घुस गया तो उक्त सभी लोग घर में भी मारने लगे। अपने देवर को बचाने गई महिला को भी उक्त लोगों ने जमकर मारा पीटा। दी गई तहरीर पर पुलिस ने 7 ज्ञात व 20 अज्ञात लोगो के विरुद्ध दलित उत्पीड़न सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।