'स्वर्ण नगरी' हो रही आपके स्वागत को तैयार
भगवंतनगर, संवाद सूत्र: 3 सितंबर वर्ष 2013 में भारी-भरकम स्वर्ण भंडार को लेकर देश-विदेश तक चर्चा का क ...और पढ़ें

भगवंतनगर, संवाद सूत्र: 3 सितंबर वर्ष 2013 में भारी-भरकम स्वर्ण भंडार को लेकर देश-विदेश तक चर्चा का केंद्र ¨बदु बने जिले के डौंडियाखेड़ा में करीब डेढ़ महीने तक चले लंबे ड्रामे में भले ही कुछ न मिला हो, लेकिन अब इस ऐतिहासिक स्थान को पर्यटक स्थल बनाने का कार्य तेजी से चालू है। पहली किस्त के रूप में मिली धनराशि से यहां की सूरत बदलना शुरू कर दिया है। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों से मोर्चा लेने वाले अमर शहीद राव रामबख्श ¨सह के किला, महल जैसे अन्य ऐतिहासिक व धार्मिक धरोहरों में तो अभी काम शुरू नहीं हो सका है, पर संभावित स्वर्ण खजाने की खोदाई के दौरान प्रतीक के रूप में प्रसिद्ध हुए रामेश्वर मंदिर और उसके आसपास की तस्वीर बदल चुकी है। वहीं मायूस हुए स्थानीय व क्षेत्रीय लोगों में डौंडियाखेड़ा को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने से खुशी है।
बढ़ाया जा रहा मंदिर का आकर्षण
देश-दुनिया की मीडिया में डौंडियाखेड़ा में सोने के खजाने की खोदाई के समाचार की शुरुआत में दिखाया जाने वाला भव्यतम रामेश्वरम मंदिर जल्द ही देखने के लायक होगा। मंदिर के आकर्षण को बढ़ाने के लिए अब तक चबूतरा व मंदिर के दोनों ओर सीढ़ी आदि बनाई जा चुकी है। फर्श व मंदिर के क्षतिग्रस्त भाग को रिपेयर करने के कार्य में कुछ सरकारी बाधाएं सामने आने पर फिलहाल निर्माण कार्य रुका हुआ है।
अब कीजिए यहां पक्के घाट में स्नान
पतित पावनी गंगा के किनारे बसे होने के बाद भी संग्रामपुर के इस ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल पर गंगा स्नान कर पाना लोगों के लिए टेढ़ी खीर था। रामेश्वरम मंदिर में पीछे की ओर बनाई गई सीढि़यों से महज कुछ कदम क दूरी पर अब पक्के व भव्यतम घाट का निर्माण कराया जा चुका है। अब इन सुगम और पत्थरयुक्त सीढि़यों के रास्ते आराम से गंगा स्नान करने की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है।
कपड़े बदलने की भी है व्यवस्था
पक्के घाट से जोड़कर एक बड़े कक्ष का निर्माण कराया गया है। इसे महिलाओं व पुरुषों को कपड़े आदि बदलने के लिए बनवाया गया है। इसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और फिनि¨शग जारी है।
मेला स्थल में ही बन रहा अखाड़ा
खजाने की खोज के लिए अंग्रेजी हुकूमत में खंडित की गई मूर्तियों वाले रामेश्वरम मंदिर की भव्यता को ठीक सामने बनवाए गए मेला परिसर ने और बढ़ा दिया है। हालांकि अभी इस परिसर पर कार्य प्रगति पर है। इसी परिसर के बीचोंबीच में अखाड़ा भी बनाया गया है। बता दें कि रामेश्वरम मंदिर के सामने अखाड़े के आयोजन की परंपरा यहां बहुत पुरानी है।
अभी और तमाम होंगे विकास कार्य
डौंडियाखेड़ा को पर्यटक स्थल का रूप देने का कार्य करा रहे ठेकेदार गुड्डू ¨सह बताते हैं कि अभी तो सिर्फ योजना को मूर्तरूप देने के लिए फ्रे¨मग की गई है। आधा दर्जन दुकानों का कार्य पूरा हो चुका है। फिनि¨शग होने के साथ रंगाई व पुताई आदि का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसके अलावा पर्यटक स्थल को जाने वाले मार्ग पर भव्य स्वागत द्वार व स्थल तक मार्ग के किनारे पौधरोपण का प्रस्ताव दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।