कुष्ठ रोग से विकलांग हुए दिव्यांगों को मिलेगी पेंशन
उन्नाव, जागरण संवाददाता : कुष्ठ रोग के कारण विकलांग होने वाले दिव्यांगों को भी विकलांग भरण पोषण अनुद
उन्नाव, जागरण संवाददाता : कुष्ठ रोग के कारण विकलांग होने वाले दिव्यांगों को भी विकलांग भरण पोषण अनुदान योजना के तहत 2500 रुपया प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। यह निर्णय शासन ने लिया है। लाभांवित करने के लिए पात्र दिव्यांगों का चयन करने की गाइड लाइन जारी कर दी गई है। पेंशन लाभार्थियों के सीधे खाते में भेजी जाएगी। यह आदेश विकलांग जन विकास अनुभाग के सचिव अनिल कुमार सागर ने जारी किया है।
विकलांग कल्याण अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा है कि वह कुष्ठ रोग से विकलांग होने वाले हर दिव्यांग को पेंशन दें। सचिव का आदेश आने के बाद विकलांग कल्याण अधिकारी एएन ¨सह ने जिला कुष्ठरोग अधिकारी को पत्र भेजकर कहा है कि जो कुष्ठ रोगी पंजीकृत हैं या जिनका उपचार चल रहा है अथवा कुष्ठरोग के कारण विकलांग होने के बाद उपचार बंद कर चुके हैं उन सभी की सूची विभाग को उपलब्ध कराएं। जिले में 425 कुष्ठ रोगी चिह्नित हैं इनमें 325 का कुष्ठरोग अस्पताल से इलाज चल रहा है। जिला कुष्ठरोग अधिकारी डॉ. अजय मिश्र ने बताया कि अब तक कुष्ठरोग से विकलांग होने वाले 33 दिव्यांगों का चयन कर विकलांग कल्याण विभाग को सूची भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 119 दिव्यांग ऐसे हैं जो कुष्ठ रोग के कारण विकलांग हुए हैं। इसके लिए ब्लाकवार सर्वे कराया जा रहा है।
यह होंगे योजना के पात्र
-कुष्ठरोग से विकलांगता हुई हो, प्रतिशत कुछ भी हो।
-कुष्ठ रोग के कारण विकलांग होने वाले प्रदेश के मूल निवासी हों।
-पूर्व से कोई भी पेंशन पाने वाले योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।
-बीपीएल श्रेणी में आने वाली आय सीमा निश्चित की गई है।
-पेंशन के लिए आयुसीमा की कोई बाध्यता नहीं होगी।
इस तरह होगा चयन
-शहरी क्षेत्र में पेंशन के लिए तहसील और ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत में फार्म जमा करना होगा।
-शहरी क्षेत्र में एसडीएम और ग्रामीण क्षेत्र में प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी प्रार्थनापत्र स्वीकृत करेंगे।
-सीएमओ का प्रमाणपत्र होना अनिवार्य होगा।
-जिला विकलांग कल्याण अधिकारी प्रार्थनापत्रों को सूचीबद्ध करा अनुदान का भुगतान करेंगे।
जिले में कुष्ठ रोगियों का ब्योरा
चिह्नित कुष्ठरोगी 425
उपचार करा रहे रोगी 325
कुष्ठरोग से विकलांग 33
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।