Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News : ग्राम ऊर्जा माडल के तहत योगी आदित्यनाथ सरकार की ढाई लाख घरों में बायोगैस यूनिट लगाने की योजना

    Yogi Adityanath Government to Install Biogas Units ग्रामीणों के जीवन को आसान बनाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए यह योजना तैयार की गई है। बायोगैस यूनिट स्थापित होने से रसोईघरों में एलपीजी की खपत में 70 प्रतिशत कमी आने का अनुमान लगाया गया है। गांवों में घरेलू बायोगैस यूनिटों की स्थापना की जाएगी।

    By Dilip Sharma Edited By: Dharmendra Pandey Updated: Wed, 23 Jul 2025 07:15 PM (IST)
    Hero Image
    ब्यूरो: ढाई लाख घरों में बायोगैस यूनिट लगाएगी योगी सरकार

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार ग्राम ऊर्जा माडल के तहत ग्रामीण विकास की दिशा में नई पहल करने जा रही है। गांवों में घरेलू बायोगैस यूनिटों की स्थापना की जाएगी। इससे ग्रामीणों की रसोई का खर्च घटेगा और जैविक खाद उत्पादन व पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर और गोंडा में शुरू करने की तैयारी में है। इन चार जिलों में इसके तहत 2,250 घरेलू बायोगैस यूनिटें स्थापित की जाएंगी। प्रोजेक्ट की सफलता के बाद अगले चार साल में योजना को ढाई लाख घरों तक पहुंचाया जाएगा।

    ग्रामीणों के जीवन को आसान बनाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए यह योजना तैयार की गई है। बायोगैस यूनिट स्थापित होने से रसोईघरों में एलपीजी की खपत में 70 प्रतिशत कमी आने का अनुमान लगाया गया है।

    प्रत्येक बायोगैस संयंत्र की 39,300 रुपये की लागत आएगी, इससे किसानों को केवल 3,990 रुपये का ही अंशदान देना होगा। शेष राशि सरकार की सहायता और कार्बन क्रेडिट माडल के माध्यम से पूरी की जाएगी। इस योजना को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से औपचारिक स्वीकृति मिल चुकी है।

    उप्र गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता के अनुसार घरों में बायोगैस यूनिट लगाने के साथ मनरेगा के माध्यम से गांव में गोशालाएं भी निर्मित की जाएंगी। प्रथम चरण में 43 गोशालाओं में बायोगैस और जैविक खाद संयंत्र चालू किए जाएंगे।

    प्रत्येक गोशाला से प्रति माह लगभग 50 क्विंटल स्लरी तैयार करने की रूपरेखा बनाई गई है। इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।