UP News: 'अच्छे व्यवहार' के लिए नवनियुक्त आरक्षियों का होगा खास प्रशिक्षण, आईजीओटी पोर्टल के दो कोर्स होंगे अनिवार्य
उत्तर प्रदेश पुलिस 60244 नए आरक्षियों को अच्छे व्यवहार और संचार कौशल का प्रशिक्षण देगी। इसके लिए मास्टर प्रशिक्षक तैयार किए जाएंगे और आईजीओटी पाठ्यक्रम भी शामिल किया गया है। डीजीपी राजीव कृष्ण ने क्षमता निर्माण कार्यशाला का उद्घाटन किया। ऑडियो-विजुअल माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। हेल्थ कोच भी तैयार किए जा रहे हैं ताकि शारीरिक प्रशिक्षण पर भी ध्यान दिया जा सके।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्य क्षमता बढ़ाने के साथ ही फील्ड में पुलिसकर्मियों के व्यवहार में गुणात्मक सुधार के प्रयास भी किए जा रहे हैं। आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 नवनियुक्त रिक्रूट आरक्षियों को 'अच्छे व्यवहार' का खास प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इतनी बड़ी संख्या में आरक्षियों को सद्व्यवहार, संचार व व्यावहारिक कुशलता सिखाने के लिए मास्टर प्रशिक्षक भी तैयार किए जाएंगे। रिक्रूट आरक्षियों के आधारभूत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में राष्ट्रीय कर्मयोगी मिशन एकीकृत सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण (आईजीओटी) को भी शामिल किया गया है। प्रशिक्षुओं के लिए आईजीओटी पोर्टल पर उपलब्ध दो कोर्स पूर्ण करना अनिवार्य होगा।
डीजीपी राजीव कृष्ण ने प्रशिक्षण निदेशालय में क्षमता निर्माण आयोग (सीबीसी) के सहयोग से उनके नालेज पार्टनर इल्युमिन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला के माध्यम से लीड ट्रेनर तैयार किये जाएंगे।
लीड ट्रेनर 112 प्रशिक्षण संस्थानों में नियुक्त अध्यापकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान कर लीड कोच के रूप में तैयार करेंगे, जिससे नवनियुक्त रिक्रूट आरक्षियों को सद्व्यवहार, संचार एवं व्यावहारिक कुशलता प्रशिक्षण प्रदान करेगें।
कार्यशाला में पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के प्रभारी ऑनलाइन जुड़े थे। डीजीपी ने कहा कि पिछले 25 से 30 वर्षो में पुलिस के व्यवहार में सार्थक परिवर्तन आया है। आधारभूत प्रशिक्षण प्रारंभिक व व्यवस्थित प्रशिक्षण होता है, जिसका प्रशिक्षुओं के भविष्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है।
रिक्रूट आरक्षियों को आडियो-विजुअल कंटेंट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाये, जिसे सभी 112 प्रशिक्षण केंद्रों में प्रयोग किया जाए। महाकुंभ में पुलिसकर्मियों का श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार निरंतर प्रशिक्षण, ब्रीफिंग व काउंसलिंग से संभव हुआ था।
हेल्थ कोच भी तैयार
रिक्रूट आरक्षियों के शारीरिक प्रशिक्षण पर भी खास जोर रहेगा। एडीजी पीटीएस, उन्नाव नवनीत सिकेरा ने बताया कि 32 पीटीआई को विशेष प्रशिक्षण प्रदान कर हेल्थ कोच के रूप में तैयार किया गया है। हेल्थ कोच का प्रस्तुतिकरण जल्द डीजीपी के समक्ष किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।