संभल के चर्चित CO अनुज चौधरी का तबादला, एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सौंपी चंदौसी की जिम्मेदारी
सीओ चंदौसी अनुज चौधरी का तबादला चंदौसी के लिए कर दिया गया है और उनकी जगह प्रशिक्षु आईपीएस आलोक भाटी को संभल का नया क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। वहीं बहजोई में तैनात सीओ डा. प्रदीप कुमार सिंह को उनके पद से हटाकर यातायात प्रभारी बना दिया गया है। दूसरी ओर अब तक यातायात की जिम्मेदारी देख रहे संतोष कुमार को सीओ लाइन कार्यालय भेजा गया है।
जागरण संवाददाता, बहजोई। जिले में पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा किए गए स्थानांतरण आदेश के तहत सीओ चंदौसी अनुज चौधरी का तबादला चंदौसी के लिए कर दिया गया है और उनकी जगह प्रशिक्षु आईपीएस आलोक भाटी को संभल का नया क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। वहीं बहजोई में तैनात सीओ डा. प्रदीप कुमार सिंह को उनके पद से हटाकर यातायात प्रभारी बना दिया गया है। दूसरी ओर, अब तक यातायात की जिम्मेदारी देख रहे संतोष कुमार को सीओ लाइन कार्यालय भेजा गया है। इन तबादलों को विभागीय संतुलन और कार्यकुशलता के आधार पर देखा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।