Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ambedkarnagar News: स्टेशनरी की दुकान में लगी आग बुझी, निकाला जा रहा मलबा

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 04:43 PM (IST)

    रामपुर में एक स्टेशनरी की दुकान और गोदाम में लगी भीषण आग को चार दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन कर्मियों ने बुझा दिया। आग रविवार सुबह लगी थी और तेजी से फैल गई थी जिसके कारण पड़ोसी जिलों से भी दमकल गाड़ियां बुलानी पड़ीं। अब मलबा हटाने का काम चल रहा है और एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात हैं।

    Hero Image
    स्टेशनरी की दुकान में लगी आग बुझी, निकाला जा रहा मलबा

    जागरण संवाददाता, रामपुर। अग्निशमन कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद चार दिन बाद स्टेशनरी की दुकान और गोदाम में लगी भीषण आग बुधवार को पूरी तरह बुझायी जा सकी। आग बुझने के बाद मोहल्लेवासियों ने राहत की सांस लिया। एहतियात के तौर पर अग्निशमन कर्मियों को रोका गया है। मकान से मलबा निकालने का काम किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत रविवार की भोर तीन बजे छज्जापुर दक्षिणी वार्ड में स्थित सरदार सुरेंद्र सिंह की स्टेशनरी की दुकान व गोदाम के तीसरी मंजिल से आग की लपटे निकलते मुहल्ला वासियों ने देखा था। 

    दुकानदार को उनके मकान में आग लगने की सूचना देते हुए एक नागरिक ने पीआरवी को सूचना दिया। सबसे पहले टांडा अग्नि शमन दल की छोटी गाड़ी आग बुझाने पहुंची। बाद में बड़ी गाड़ी भी पहुंची। 

    प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, सीओ शुभम कुमार भी पहुंचे। तब तक आग बेसमेंट और तीन मंजिला भवन में फैल गई। आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल समेत जिले के सभी अग्निशमन केंद्रों के वाहनों को बुला लिया गया। 

    लाखों लीटर पानी डालने के बाद भी आग पर काबू न होता देख पड़ोसी जिलों बस्ती, अयोध्या, सुलतानपुर, अमेठी की दमकलों को भी बुलाया गया। मंगलवार को आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया, लेकिन रह-रह कर आग भड़क रही थी। 

    बुधवार की सुबह भी भवन से आग की लपटें दिखी। बेसमेंट की आग पूरी तरह से बुझ नहीं सकी थी। अग्निशमन कर्मी आग बुझाने की मशक्कत करते रहे। दोपहर करीब तीन बजे मकान की आग पूरी तरह से बुझा दी गई। 

    सीओ शुभम कुमार ने बताया कि सुरेंद्र सिंह के मकान की आग पूरी तरह से बुझ गई है। एहतियात के तौर पर फायर की दो गाड़ी और अग्नि शमन कर्मी तैनात रहेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner