'मिस यू पापा' का स्टेटस लगाया और फंदे से लटक कर बेटे ने दी जान
कानपुर के रायपुरवा क्षेत्र में एक युवक ने पिता की कैंसर से हुई मौत के बाद अवसाद में आकर आत्महत्या कर ली। मृतक सचिन अपने पिता से बहुत जुड़ा हुआ था और उन ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता,कानपुर। रायपुरवा क्षेत्र में पिता की कैंसर से मौत के बाद से अवसाद में चल रहे युवक ने मोबाइल पर मिस यू पापा का स्टेटस लिखकर आत्महत्या कर ली। स्वजन ने बताया कि युवक उनकी मौत के बाद से अवसाद में चल रहा था और हमेशा उन्हें याद करके स्टेटस पर उनकी फोटो लगाकर गमगीन रहता था।
पिता की मौत के बाद रहता था परेशान
बुधवार देर रात उसने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। स्वजन की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाकर जांच पड़ताल की। भन्नानापुरवा निवासी राजकुमार का 20 जुलाई को कैंसर की बीमारी से निधन हो गया था। पिता से अत्यधिक जुड़ाव के चलते उनका 23 वर्षीय मझला बेटा सचिन पिता की मौत के बाद से अवसाद में चल रहा था। वह राजमिस्त्री का काम करता था।
परिवार में बड़ा भाई सौरभ और छोटा सुजल मां रीता हैं। देर रात सचिन ने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। भाई सुजल ने देखा तो शाेर मचाया जिसके बाद स्वजन उसे पास के निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। रायपुरवा थाना प्रभारी ने बताया कि पिता की मौत के बाद युवक अवसाद में चल रहा था जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।