Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल टावरों से बैटरियां चुराते थे BSNL कर्मचारी, पुलिस ने गैंग के 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 07:49 PM (IST)

    कानपुर के बिधनू में मोबाइल टावरों से बैटरी चुराने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार हुए जिनमें दो बीएसएनएल के संविदा कर्मचारी हैं। पुलिस ने उनके पास से एक स्कार्पियो और चोरी की आठ बैटरियां बरामद की हैं। आरोपियों ने बिधनू बिल्हौर और साढ़ में भी चोरी की वारदातों को कबूला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    Hero Image
    मोबाइल टावरों से बैटरियां चुराने वाला गैंग पकड़ा। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर । बिधनू पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैट्री चोरी करने वाले गैंग के चार आरोपितों को धर दबोचा, जिसमें दो बीएसएनएल के संविदा कर्मी हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक स्कार्पियो और चोरी की आठ बैटरियां बरामद कीं। पूछताछ में आरोपितों ने बिधनू के साथ ही बिल्हौर और साढ़ की दो और घटनाएं भी कबूलीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि रमईपुर में महिंद्रा की इंडस कंपनी का मोबाइल टावर लगा है। शुक्रवार को कंपनी के टेक्नीशियन शाहजहांपुर के बंडा उबरिया निवासी सुमित कुमार शर्मा ने टावर से आठ बैटरियां चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके खुलासे में लगी टीम ने सीसी कैमरे खंगाले तो एक सफेद रंग की स्कार्पियो टावर के पास नजर आयी।

    पुलिस ने आरोपितों को दौड़ाकर पकड़ा

    पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही थी, तभी शनिवार रात स्कार्पियो के साढ़ की ओर से आने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने गोविंदपुर नहर के पास स्कार्पियो को रोकने के लिए घेराबंदी की गई, लेकिन पुलिस को देख आरोपितों ने भागने का प्रयास किया तो उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया।

    तलाशी में स्कार्पियो से आठ बैटरियां बरामद हुई, जिसे बेचने के लिए ले जा रहे थे। इस पर नरवल के नसड़ा गांव निवासी राजेश सिंह, नारायण सिंह भदौरिया, फतेहपुर के हसनपुर हसवा निवासी नंदू सिंह और शुक्लागंज के नेतुवा कंचन नगर निवासी सुजीत को गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें राजेश सिंह और सुजीत बीएसएनएल में संविदाकर्मी है।

    आरोपित नारायण सिंह भदौरिया राजेश का ममेरा भाई है। डीसीपी ने बताया कि पकड़ी गई स्कार्पियो राजेश के ससुर गंगाघाट निवासी नरेंद्र सिंह की है, जो बीएसएनएल से रिटायर हैं। उन्हें भी मामले में आरोपित बनाया जाएगा। इसके अलावा बैट्री खरीदने वाले कोयला नगर के कबाड़ी की भी तलाश की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner