कुशीनगर में बिना मान्यता के चल रहा था जेएमएस एकेडमी स्कूल, प्रशासन ने कराया बंद, नोटिस चस्पा
कुशीनगर के रामकोला में जेएमएस एकेडमी नामक एक स्कूल बिना मान्यता के चल रहा था। शिकायत मिलने पर एसडीएम और बीईओ ने संयुक्त रूप से स्कूल पर छापा मारा और उसे बंद करवा दिया। स्कूल प्रबंधन को पहले भी नोटिस दिया गया था लेकिन उन्होंने स्कूल चलाना जारी रखा था। अधिकारियों ने स्कूल के गेट पर नोटिस चस्पा कर दिया। दोबारा स्कूल चलाने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी।
जागरण संवाददाता, कुशीनगर। पूर्व में नोटिस देने वे चेतावनी के बाद भी बिना मान्यता के स्कूल चला रहे रामकोला के जेएमएस एकेडमी पर आखिरकार प्रभावी कार्रवाई हुई।
बीईओ संग मंगलवार को पहुंचे एसडीएम कप्तानगंज ने विद्यालय बंद कराया। बाहर गेट पर नोटिस भी चस्पा कराया। स्कूल संचालक को चेताया कि दोबारा स्कूल का संचालन कराया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
किसी ने शिकायत की, चेतावनी व नोटिस के बाद भी जेएमएस एकेडमी स्कूल संचालित हो रहा है। बच्चों का भविष्य प्रभावित होगा। इस पर एसडीएम कप्तानगंज विनोद कुमार गुप्ता और बीईओ रामकोला राजेश कुमार राजपुर भरपटिया स्थित जेएमएस एकेडमी पहुंचे। प्रबंधक से स्कूल की मान्यता के कागजात मांगे। प्रबंधक ने असमर्थता जताई।
इसके बाद अधिकारियों ने स्कूल के सभी बच्चों को घर वापस भिजवाया और प्रबंधक से कहा कि दोबारा स्कूल संचालित किया तो अब मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस दौरान विद्यालय के गेट पर नोटिस भी चस्पा किया गया, जिसमें लिखा गया है कि मान्यता न होने से स्कूल बंद कराया गया है।
अभिभावक नामांकन किसी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कराएं। स्कूल में लगभग 150 बच्चे पढ़ रहे थे। बीईओ ने बताया कि पूर्व में नोटिस जारी किया गया था। फिर भी प्रबंधक द्वारा स्कूल संचालित किया जा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।