Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Har Ghar Tiranga Abhyan : UP तिरंगा यात्रा मार्गों पर होगी ड्रोन से भी निगरानी

    Har Ghar Tiranga Abhyan Yatra उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने कहा कि सभी संवेदनशील धार्मिक स्थलों व अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा निर्धारित एसओपी के अनुरूप सुनिश्चित की जाए। इंटरनेट मीडिया पर भी लगातार नजर रखी जाए। किसी भी भ्रामक संदेश का तत्काल खंडन किया जाए।

    By Alok Mishra Edited By: Dharmendra Pandey Updated: Thu, 14 Aug 2025 11:57 AM (IST)
    Hero Image
    तिरंगा यात्रा मार्गों पर होगी ड्रोन से भी निगरानी

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा मार्गों व प्रमुख आयोजन स्थलों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध होंगे। ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। डीजीपी राजीव कृष्णा ने स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी राजीव कृष्णा ने कहा है कि संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने के साथ ही पीएसी भी मुस्तैद की जाए। सभी प्रमुख कार्यक्रम स्थलों पर एंटी सेबोटाज चेकिंग कराए जाने के साथ ही यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। प्रमुख धार्मिक स्थलों, प्रतिष्ठानों, स्टेशन, बस अड्डों, माल, सिनेमाघर समेत भीड़भाड़ वाले सभी प्रमुख स्थलों पर प्रभावी चेकिंग व कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जाने का निर्देश दिया है।

    राजीव कृष्णा ने कहा कि सभी संवेदनशील धार्मिक स्थलों व अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा निर्धारित एसओपी के अनुरूप सुनिश्चित की जाए। इंटरनेट मीडिया पर भी लगातार नजर रखी जाए। किसी भी भ्रामक संदेश का तत्काल खंडन किया जाए। शरारती तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जाए। सभी जिलों में माइक्रोलाइट एयर क्राफ्ट, पैराग्लाइडर, ड्रोन व अन्य मानव रहित विमानों की उड़ानों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए।

    इसके साथ ही हर जिले में जन्माष्टमी के सभी आयोजन, पंडाल, मंदिर व जुलूसों को सूचीबद्ध कर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए जाए। आयोजनों/कार्यक्रमों में आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित संख्या का आंकलन करते हुए यातायात प्रबंध भी किया जाए।

    उन्हाेंने कहा कि शोभायात्रा/जुलूस के दौरान वीडियोग्राफी जरूरी कराई जाए। संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन से भी निगरानी की जाए। सीओ व एसओ हर छोटी घटना को भी पूरी गंभीरता से लेकर कार्रवाई करें। अधिकारी भ्रमणशील रहें।

    महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए। मंदिरों व आयोजन स्थलों पर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए। डीजीपी ने गुरुवार को चेहल्लुम के अवसर पर भी पूरी सतर्कता बरते जाने का निर्देश भी दिया है।