Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शॉर्ट सर्किट से बेकरी की दुकान में लगी आग, देखते ही देखते खाक हो गया 70-80 लाख सामान

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 04:35 PM (IST)

    अमेठी के टीकरमाफी बाजार में महबूब आलम बेकरी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग तेज़ी से फैली और दुकान का सारा सामान जल गया जिससे लाखों का नुकसान हुआ। अमेठी और गौरीगंज से आई दमकलों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। व्यवसायी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

    Hero Image
    बेकरी दुकान और गोदाम में लगी आग। जागरण

    संवादसूत्र, जागरण, अमेठी । संग्रामपुर के टीकरमाफी बाजार में राजकीय इंटर कालेज के पास महबूब आलम बेकरी की दुकान चलाते है। वह कई जिलों में बेकरी खाद्य सामग्री थोक में आपूर्ति करते हैं। शार्ट सर्किट से रविवार को बेकरी दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। अग्निकांड में भवन की दीवारें भी कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यवसायी ने बताया कि प्रतिदिन की भांति वह शनिवार शाम को दुकान और गोदाम बंद कर घर चले गए थे। सुबह कमरे से धुंआ उठता देख समीप के दुकानदार ने जानकारी दी। बेकरी व्यवसायी दुकान पर पहुंचे, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। देखते ही देखते अग्निकांड में सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर अमेठी, गौरीगंज सहित तीन दमकल पहुंच आग बुझाने के प्रयास में जुट गई।

    दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

    दो घंटे के ड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाते समय फायर ब्रिगेड का पानी खत्म हो गया, जिसके बाद दमकल अमेठी से पानी भरकर वापस लौटीं। बेकरी दुकान में आग लगने से क्षुब्ध व्यवसायी की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें सीने में तेज दर्द होने पर एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर ले जाया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया।

    पीड़ित व्यवसायी की माने तो आग की चपेट में आने से करीब 70 से 80 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अग्निशमन अधिकारी शिव दरस प्रसाद ने बताया कि सुबह छह बजे आग लगने की सूचना मिली थी। तीन दमकल की मदद से ढाई घंटे में आग पर काबू पाया गया।

    लगभग दो से तीन लाख रुपये के सामान का नुकसान हुआ है। गोदाम में ज्यादा आग का असर नहीं था। हालांकि धुंआ और तापमान अधिक होने से सामान खराब हो सकते है।