Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur : य‍ह कैसी हैवानियत; बच्चों के सामने कार में पत्नी का गला घोंटा- Instagram की वजह से कर दी हत्‍या!

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 05:38 PM (IST)

    Sultanpur News यूपी के सुल्‍तानपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्‍नी का गला दबाकर हत्‍या कर दी। उसने बच्‍चों के सामने ही गाड़ी में पत्‍नी का गला दबा दिया। इसके बाद बच्‍चों ने पुलिस को सारी आपबीती बताई। प्रारंभ‍िक जांच में सामने आया है क‍ि इंस्‍टाग्राम पर पत्‍नी का ज्‍यादा एक्‍टिव रहना उसे पसंद नहीं था।

    Hero Image
    Sultanpur : य‍ह कैसी हैवानियत; बच्चों के सामने कार में पत्नी का गला घोंटा- चरित्र पर था करता शक

    सुल्‍तानपुर, जागरण ऑनलाइन टीम। 15 साल पहले प्यार कर जिसे हमसफर बनाया, उसी को बच्चों के सामने कार के अंदर गला दबाकर मार डाला। घटना रविवार की सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 123 किमी पर सेऊर गांव के निकट हुई। हाईवे के किनारे खड़े वाहन को देख यूपीडा पुलिस को संदेह हुआ। इस पर पुलिस ने वहां पहुंचकर वाहन का दरवाजा खुलवाया तो सहमे बच्चों ने आंखों के सामने घटी घटना की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। उन्नाव के सफीपुर निवासी राहुल मिश्र ने 2008 में रायबरेली के मिल एरिया की मोनिका गुप्ता के साथ प्रेम विवाह किया था। समय गुजरने के साथ वह पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा। पत्नी इंस्टाग्राम पर सक्रिय थी, यह भी झगड़े की एक वजह बना।