Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 23 Feb 2022 11:13 PM (IST)

    वूमेन टीचर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम तिकोनिया पार्क में रंगोली नाटक व गीत के जरिए किया गया जागरूक ...और पढ़ें

    Hero Image
    बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता

    सुलतानपुर: शहर के तिकोनिया पार्क में जिला प्रशासन के सहयोग से वूमेन टीचर्स एसोसिएशन ने बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यहां पर रंगोली, नाटक, गीत आदि के जरिए लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। साथ ही बनो देश के भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता नारा बुलंद किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष डा. पल्लवी तिवारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम एफआर बी. प्रसाद व विशिष्ट अतिथि कहकशा अंजुम रहीं। सरस्वती वंदना गरिमा, शालिनी श्रीवास्तव, ज्योति मिश्रा, आरती तिवारी, सोनिल दुबे ने किया। मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। गुब्बारा छोड़ा गया और रंगोली बनाई गई।

    शिक्षक जगन्नाथ रावत के नेतृत्व में सत्यम चौरसिया की टीम ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नीतू सिंह ने 'जागो रे जागो रे, मतदाता विधाता बनो भारत के.' गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में राहुल तिवारी जिला व्यायाम शिक्षक, राम अचल राजभर, सीमा सिंह, सरोज गौतम, सुनीता श्रीवास्तव, तनूजा पांडेय आदि का विशेष योगदान रहा। अर्चना श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया।

    निकला मतदाता जागरूकता मार्च

    सुलतानपुर: भारत विकास परिषद की कुशभवनपुर इकाई ने मंगलवार को नगर में मतदाता जागरूकता मार्च निकाला। डीएम रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शाखाध्यक्ष डा. एएन सिंह व सचिव आलोक कानोडिया के संयोजन में शहर के सिविल लाइंस, डाकखाना चौराहा, शाहगंज होते हुए चौक, घंटाघर व सब्जी मंडी आदि इलाकों में कार्यकर्ताओं ने अलख जगाई। स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए संभ्रांत नागरिकों ने शतप्रतिशत मतदान की अपील की। धनंजय मुखर्जी, सेनजीत कसौंधन दाऊ, रमेश माहेश्वरी, बिपिन सोनी, बृजेश बरनवाल, दिनेश आदि शामिल रहे।

    संजय सिंह ने की चुनाव आयोग से शिकायत

    सुलतानपुर: सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज सीट से विधायक राघवेंद्र सिंह द्वारा दिए गए विवादित बयान की शिकायत आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने चुनाव आयोग से की है।

    भेजे गए पत्र में सांसद ने जिक्र किया है कि विधायक द्वारा यह कहा गया कि जो बीजेपी को वोट नहीं देता, वह गद्दार है। इसके अलावा भी उनकी तरफ से अभद्र भाषाओं का इस्तेमाल, जातिगत टिप्पणियां की गईं। आप नेता ने बीजेपी के नेताओं द्वारा दिए जा रहे इस तरह के बयान पर रोक लगाने व सदस्यता खत्म करने की मांग की है।