घटना के विरोध में बंद रहा बाजार, गौरा में पुलिस-पीएसी तैनात
...और पढ़ें

गौरीगंज/जगदीशपुर : एक ओर जहां दद्दन हत्याकांड दो राजनीतिक परिवारों की वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम माना जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर आम तौर पर शांत माना जाने वाला जामो इलाका थर्रा उठा है। घटना के विरोध में रविवार को जामो समेत आसपास के गांवों व कस्बों के बाजार बंद रहे। पुलिस गाड़ियों के हूटर और सायरन ही सन्नाटे को तोड़ रहे थे। घटना में मारे गए पूर्व मंत्री पुत्र दद्दन सिंह के पैतृक गांव गौरा में एहतियातन पुलिस-पीएसी तैनात कर दी गई है।
इनसेट.गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमा भीखनपुर
जगदीशपुर : शनिवार की शाम भीखनपुर गांव के पास गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल छा गया। लोग घरों में दुबक गए। मौके पर जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो व स्वीफ्ट डिजायर कार पर सवार बदमाशों ने दद्दन सिंह के वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।
इनसेट.देर से पहुंची पुलिस
जगदीशपुर : गांववासियों की मानें तो गोली चलने की आवाज सुनकर कई ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। परन्तु मित्र पुलिस अपनी आदत के मुताबिक घटनास्थल पर चालीस मिनट देर से पहुंची। इतना सब होने के बाद बदमाश वारिसगंज मार्ग से होकर आराम से फरार हो गए।
इनसेट.हमलावरों ने चलाई थीं दर्जनों राउंड गोलियां
गौरीगंज : दद्दन सिंह की हत्या के लिए हमलावर पहले से ही पूरी तैयारी में आए थे। हमलावरों ने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि उनका टार्गेट अधूरा न रह जाए। पुलिस को घटनास्थल से चार प्रकार के असलहों से चलाए गए कारतूस के 24 खोखे मिले हैं। एसपी हीरालाल ने बताया कि घटनास्थल पर मिले खोखे 32 बोर, 38 बोर व 315 बोर व प्वांइट सेवन एमएम पिस्टल के हैं। पुलिस को भले ही मात्र चौबीस खोखे ही मिले हों लेकिन लोगों की मानें तो हमलावरों ने दर्जनों राउंड गोलियां चलाई। अपनी क्वालिस में ही कैद होकर रह गए दद्दन सिंह पर तब तक गोलियां बरसाई गई जब तक हमलावरों को मौत की पूरी तसल्ली नहीं हो गई। क्वालिस चालक सुरेश पंडित को भी कई गोलियां लगी थीं। उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गाड़ी के पीछे की सीट पर सवार देशराज चौहान को भी गोलियां लगी, लेकिन अंधेरे के चलते हमलावरों की नजर बचाकर वह भाग निकला।
इनसेट..हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित
गौरीगंज : दद्दन हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक हीरालाल ने तीन टीमों का गठन किया है। इसमें एक टीम एसओजी (सर्विलांस), दूसरी मुसाफिरखाना सीओ व तीसरी टीम गौरीगंज सीओ के नेतृत्व मे गठित की गई है। एसपी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि वे हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
इनसेट..मृतकों के गांव में लगी पीएसी
गौरीगंज : एसपी हीरालाल ने हत्याकांड से उपजे जनाक्रोश को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गौरा गांव में दो कंपनी पीएसी के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया है। उन्होंने अपर पलिस अधीक्षक मुन्नालाल को अग्रिम आदेश तक गांव में कैंप करने का आदेश दिया है।
इनसेट.गौरा गांव में पसरा सन्नाटा
जगदीशपुर : जामों क्षेत्र के गौरा गांव में एक साथ दोहरे हत्याकांड से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पूर्व मंत्री के घर से खामोशी के बीच महिलाओं की सिसकियां ही सुनाई दे रही हैं। रिश्तेदारों के आने पर परिजन फफककर रो पड़ते हैं।
इनसेट.पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार
जगदीशपुर : जामों थाना क्षेत्र के गौरा गांव में पूर्व ब्लाक प्रमुख दद्दन सिंह व उनके चालक का अंतिम संस्कार भारी पुलिस की मौजूदगी के बीच किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुन्नालाल, सीओ नवीन सिंह मौजूद रहे।
इनसेट..परिवारीजनों पर हुआ बज्रपात
जगदीशपुर : भीखमपुर में हुए गोलीकांड में महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ दद्दन सिंह अपने पीछे पत्नी बिंदू सिंह, पुत्री रिचा (11) व पुत्र अखंड प्रताप सिंह (6) छोड़ गए हैं तो वहीं चालक सुरेश पांडेय सेना में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुत्र रवि पांडेय और पुत्री अनामिका हैं। एक साथ दो मौतें क्षेत्र में चर्चा का विषय हैं।
अंतिम संस्कार में शामिल हुए जनप्रतिनिधि
गौरीगंज : पूर्व मंत्री जंग बहादुर सिंह के पुत्र दद्दन सिंह की अंत्येष्टि में राजनैतिक दलों के तमाम नेता शामिल हुए। पूर्व पर्यटन मंत्री विनोद सिंह, जगदीशपुर विधायक राधेश्याम कनौजिया, एमएलसी अशोक सिंह, राहुल गांधी प्रतिनिधि मान सिंह, दीपक सिंह, मो.नईम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र, भाजपा नेता महेंद्र सिंह तिलोई, जिला उपाध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान, शीतल प्रसाद मिश्र, सीपी सिंह सहित हजारों लोग शामिल हुए।
इनसेट.बंद रही दुकानें, पसरा सन्नाटा
गौरीगंज : दद्दन सिंह हत्याकांड के शोक में जामों में रविवार को दुकान पूरी तरह बंद रही। कस्बे में सन्नाटा फैला रहा। हर ओर घटना को लेकर चर्चाएं रहीं।
इनसेट.आरोपी उदयभान सिंह है हिस्ट्रीशीटर
गौरीगंज : दद्दन सिंह हत्याकांड का एक आरोपी उदयभान सिंह उर्फ बबलू जामो थाने का हिस्ट्रीशीटर है। थाने में चस्पा सूची में उदयभान सिंह का नाम सबसे ऊपर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।