Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Transfer: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एसपी के आदेश पर 22 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 04:38 PM (IST)

    UP Police Transfer सुल्तानपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने जिले में व्यापक स्तर पर तबादले किए हैं। लंबे समय से एक ही थाने में तैनात ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एसपी के आदेश पर 22 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने जिले में व्यापक स्तर पर तबादले किए हैं। लंबे समय से एक ही थाने में तैनात निरीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया। निरीक्षक चंद्रभान वर्मा को करौंदी कला प्रभार सौंपा गया है, यहां तैनात शारदेंदु दुबे का गैर जनपद स्थानांतरण हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरीक्षक सूबेदार यादव को पुलिस लाइन से थाना कादीपुर में अपराध निरीक्षक बनाया गया है। अनिल कुमार वर्मा को गोसाईगंज से कोतवाली देहात, अखिलेश कुमार सिंह को मॉनिटरिंग सेल से गोसाईगंज भेजा गया है। यदुवीर सिंह को कुड़वार से कोतवाली नगर और राम उग्रह कुशवाहा को जयसिंहपुर से कुड़वार में तैनाती दी गई है।

    सुरेश कुमार वर्मा को बनाया गया साइबर थाना का प्रभारी

    धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा को चौकी बरौसा से लंभुआ, तनवीर खां को कोतवाली देहात से चांदा और संजय कुमार वर्मा को दोस्तपुर से जयसिंहपुर भेजा गया है। सुरेश कुमार वर्मा को साइबर थाना का प्रभारी बनाया गया है। राम विशाल सुमन को मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

    महिला निरीक्षक निशा शुक्ला को परिवार परामर्श केंद्र और महिला सेल का प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक स्तर पर भी कई बदलाव किए गए हैं। जितेंद्र यादव को चौकी बरौसा, संजय प्रसाद को चौकी भटमई का प्रभारी बनाया गया है। रामराज को कोतवाली नगर में वरिष्ठ उप निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। तारा देवी को लंभुआ में महिला चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।