Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: फूड प्वाइजनिंग से दूल्हा-दुल्हन समेत 97 लोग बीमार, अस्पताल में बेड कम पड़े तो बेंच पर लेटाकर इलाज

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 08 May 2023 08:42 AM (IST)

    जनपद के सिरखिनपुर गांव में खुशी का माहौल था लेकिन नाश्ता और भोजन के बाद दूल्हा-दुल्हन समेत 97 घराती बराती बीमार हो गए। पीड़ितों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में कराया जा रहा है। बताया गया कि फूड प्वाइजनिंग के कारण ऐसा हुआ।

    Hero Image
    फूड प्वाइजनिंग से दूल्हा-दुल्हन समेत 97 लोग बीमार

    जागरण संवाददाता, (सुलतानपुर) : जनपद के सिरखिनपुर गांव में खुशी का माहौल था, लेकिन नाश्ता और भोजन के बाद दूल्हा-दुल्हन समेत 97 घराती बराती बीमार हो गए। पीड़ितों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में कराया जा रहा है। बताया गया कि फूड प्वाइजनिंग के कारण ऐसा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजन करने के बाद पेट दर्द की शिकायत

    अखंडनगर थाने के बनबहा सिरखिनपुर गांव के अमरजीत की पुत्री सोनी का विवाह रविवार को था। बरात जौनपुर जिले के शाहगंज से आई थी। बरातियों ने रात करीब नौ बजे नाश्ता किया। रसमलाई, चाट, पास्ता और फुल्की खाई। इसके करीब दो घंटे बाद सभी ने भोजन किया। भोजन करने से पहले कुछ लोगों ने पेट दर्द होने की शिकायत की, परन्तु इसे गम्भीरता से नहीं लिया गया।

    कुछ ही देर में 11 वर्षीय रूबी नाम की बच्ची पेट में दर्द होने की वजह से बेहोश हो गई, तब लोगों का इस ओर ध्यान गया। देखते ही देखते असहनीय पेट दर्द उल्टी, दस्त की समस्या से बराती और घराती ग्रसित हो गए। चीख पुकार व अफरा तफरी मच गई। रात में सीएचसी अखंडनगर में मरीजों का तांता लग गया।

    बेड कम पड़ने पर स्ट्रेचर पर किया गया इलाज

    अचानक 45 मरीजों के आने से डॉक्टर समेत सभी कर्मचारी युद्ध स्तर पर लग गए। बेड कम पड़ने की वजह से कुछ को स्ट्रेचर पर तो किसी को बेंच पर लेटा कर इलाज किया गया। कुछ मरीज इतने डरे और सहमे थे कि वह चीख और चिल्ला रहे थे । 52 मरीज शाहगंज के सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। डॉ विष्णु स्वरूप ने बताया कि अस्पताल में आए सभी मरीज फूड प्वाइजनिंग के शिकार हैं, जिन का इलाज किया जा रहा है।

    सीएचसी अखंडनगर में इलाज के लिए आए लोगों में जौनपुर जिले से रूबी, दीपू भारद्वाज, धीरज, सिकंदर, अनिल, अजय, प्रियांशु, वासुदेव, विशाल, कृष्ण चंद्र, चंदन, जयकिशन अजय रमेश चंद्र प्रजापति रहे। आजमगढ़ जिले से खुशबू। अम्बेडकर नगर जिले से मीनू और अर्पिता और सुलतानपुर जिले के रहने वाले राजन रामयश अंकित ज्योति चंद्रावती नीलम निखिल अंशी आकाश सोनी मंजू आदि समेत कुल 45 पीड़ित इलाज के लिए आए। 52 पीड़ित शाहगंज ,जिला जौनपुर के प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

    जयमाल से पहले दुल्हा धीरज और दुल्हन सोनी ने भी पेट में असहनीय दर्द ,उल्टी, दस्त से ग्रसित हो गए। इस वजह से जयमाल नहीं हो सका। सुबह 5:00 बजे तक दूल्हा दुल्हन की स्थिति सामान्य होने के बाद उन्हें घर जाने की इजाजत दी गई तब कहीं जाकर वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो सका।