Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '2 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली', लोग सुनाते रहे समस्या, मंत्री जी दोनों हाथ ऊपर उठाकर बोले- जय श्री राम

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 02:51 PM (IST)

    सुलतानपुर में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बिजली की समस्या को अनसुना करते दिख रहे हैं। वीडियो सूरापुर कस्बे का है जहाँ लोग उन्हें बिजली की समस्या बता रहे थे कि 24 घंटे बिजली का वादा किया गया था लेकिन दो-तीन घंटे भी नहीं मिल रही है। मंत्री ने जय श्री राम का उद्घोष किया और रवाना हो गए।

    Hero Image
    लोग सुनाते रहे बिजली की समस्या, मंत्री बोले जयश्रीराम

    संवाद सूत्र, सुलतानपुर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से प्रसारित हो रहा है। इसमें बिजली समस्या को अनसुना करने की बात कही जा रही है। वीडियो सूरापुर कस्बे का बताया जा रहा है, जब बुधवार को कुछ लोग उनका स्वागत कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता। इस वीडियो में देखा व सुना जा रहा है कि स्थानीय लोग मंत्री को बिजली की समस्याओं से अवगत करा रहे हैं। इसी बीच एक व्यक्ति ने कहा कि सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, लेकिन वास्तविकता में दो-तीन घंटे भी नहीं मिल रही है।

    व्यापारी वर्ग ने भी अपनी परेशानी बताई। मंत्री एके शर्मा इसी बीच दोनों हाथ ऊपर उठाए और जय श्रीराम-जय श्री राम, जय हनुमान का उद्घोष करते वीडियो में दिख रहे हैं। इसके बाद अपनी गाड़ी में बैठकर गंतव्य की ओर रवाना गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंत्री ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया।

    ट्रांफार्मर फुंकने से सौ घरों की बिजली गुल

    महमूदपुर सलाहपुर गांव का ट्रांसफार्मर चार दिन पूर्व फुंक गया था। इससे करीब सौ घरों में अंधेरा छा गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अमन वर्मा, जगदम्बा सिंह, विक्रम सिंह, मोनू सिंह, सौरभ सिंह, गया प्रसाद यादव और मनोज पाल ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। अवर अभियंता रामशरण त्यागी ने बताया कि ट्रांसफार्मर शुक्रवार तक गांव भेज दिया जाएगा।