UP Crime News: सुलतानपुर में बाजार गए युवक की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। किंदीपुर गांव में बुधवार की शाम चिकन लेने बाजार गए महेश नामक एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। चांदा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। किंदीपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई। बुधवार की शाम घर से चिकन लेने बाजार गए एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस छानबीन ने जुटी है।
महेश (35) पुत्र गंगादीन बुधवार की देर शाम घर से किंदीपुर बाजार के लिए निकले थे। सुबह उनका शव गांव के पास बाग में मिला। गला रेता हुआ था। चांदा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है।
कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। ग्रामीण इस घटना को आशनाई से भी जोड़कर देख रहे हैं। अभी तहरीर नहीं मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।